किन्नौर: किन्नौर जिले के जंगी गांव में चिलगोजे के जंगलों में 11 जून को आग लगी थी. ऐसे में ग्रामीणों ने शुरुआती दौर में खुद आग बुझाने का प्रयास किया था लेकिन भड़कती आग काबू से बाहर होने लगी तो (FIRE IN CHILGOZA FOREST IN JANGI) जिले के अग्निश्मन विभाग, होमगार्ड आईटीबापी, सेना, सीआईएसएफ के जवान, जेएसडबल्यू जलविद्युत परियोजना, टिढोंग परियोजना व स्थानीय ग्रामीण समेत आसपास के ग्राम पंचायत के लोग भी इस आग को बुझाने में जुटे हुए हैं और फिलहाल आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है.
इस विषय में डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जिले में इन दिनों काफी सूखा पड़ा हुआ है. ऐसे में जंगी के जंगलों में लगी आग की रफ्तार भी काफी तेज हुई. जिसमें चिलगोजे के पेड़ व अन्य वन सम्पदा को भारी नुकसान हुआ है. जिसके आंकलन के लिए सबंधित विभाग को जल्द भेजा जाएगा क्योंकि अभी जंगल में कुछ हद तक ही आग पर काबू पाया गया है. अभी भी जंगल के कुछ हिस्सों में आग भड़की हुई है जिसे बुझाने के लिए करीब सात एजेंसियों समेत ग्रामीण भी लगे हुए हैं और प्रशासन भी इस आगजनी के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है.