ठियोगः हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में जहां पर लगातार बर्फबारी हो रही है, वहीं ठियोग के एक घर में आग लग गई. मुख्य बाजार में स्कूल के पास एक लकड़ी का मकान जलकर पूरी तरह से राख हो गया. गनीमत ये रही कि अग्निकांड में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
बताया जा रहा है कि आग पर अगर समय पर काबू नहीं पाया गया होता तो ये आग दूसरे घरों में भी फैल सकती थी. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस बल डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह की अगुवाई में मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पा लिया. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह का कहना है कि तुरंत करवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मकान में पिछले कई सालों से कोई भी नहीं रहता था. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आगे की जांच अमल में लाई जा रही है.