शिमलाः कोरोना संकट के समय में भी लोग अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. आये दिन लोग सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैला रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने अब ऐसे अफवाह पर लगाम लगाने के लिए अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. साथ ऐसे लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज करना शुरू कर दिया है.
हाल ही में एक ऐसा मामला शिमला में शनिवार को सामने आया है, जिसमें सोशल मीडिया पर संदेश वायरल हो रहा था कि आज शाम 5 बजे से अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया जाएगा और 24, 25, 26 को पूर्ण रूप से जिला बंद रहेगा. लोग ऐसे सन्देश देख कर हैरान रह गए.
यहां तक कि दुकानों में भीड़ लगनी शुरू हो गई थी और लोग अधिक सामान खरीदने लग गए थे. जिला पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
वहीं, सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाने की अपील कर रही है. बावजूद इसके कुछ लोग बाज नहीं आ रहे है. जिसको लेकर अब पुलिस द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
वही, एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं, जिसको देखते हुए पुलिस ने अब अफवाह फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी शुरू दी हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं.