शिमला: माकपा नेता व ठियोग के विधायक राकेश सिंघा के खिलाफ शिमला के थाना सदर में एफआईआर दर्ज की गई है. विधायक सिंघा ने बीते अप्रैल महीने में कश्मीरी मजदूरों को राशन न मिलने को लेकर एसडीएम शहरी कार्यालय के बाहर धरना दिया था. इस दौरान उनकी नायब तहसीलदार से बहसबाजी भी हुई थी.
राकेश सिंघा के खिलाफ एक वकील ने एफआईआर दर्ज करवाई है. बता दें कि राकेश सिंघा ने लॉकडाउन के बीच राजधानी शिमला में एसडीएफ दफ्तर में धरना दिया था. करीब दो हफ्ते बाद शिमला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विधायक के खिलाफ थाना सदर में आपराधिक मामला पंजीकृत किया है.
वकील वीर बहादुर ने शिकायत में राकेश सिंघा के खिलाफ आरोप लगाया गया है कि सिंघा ने कर्फ्यू के दौरान धरना देकर सरकारी अधिकारियों के कार्य में बाधा पहुंचाई है. यह नियमों के खिलाफ है. पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने कहा कि अधिवक्ता ने अपनी शिकायत उपायुक्त शिमला को दी थी. जहां से ये शिकायत उनके पास आई है. पुलिस थाना सदर ने शिकायत को आईपीसी की धारा 186/188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: बाहन्वीं स्कूल के बच्चों को घर पर बांटा गया मिड-डे मील का राशन, होमवर्क का भी लिया फीडबैक