शिमलाः प्रदेश में एक और जहां करोना जैसी भयानक बीमारी से जूझ रहा है. वहीं, दूसरी ओर मौसम की बेरुखी से लोग परेशान है. बीते 24 घंटों से मौसम खराब बना हुआ है. मौसम के खराब रहने से सेब बागवानों को चिंता बढ़ने लगी है.
बागवानों का कहना है कि सेब के बगीचे में इन दिनों फ्लावरिंग का समय शुरु हो गया जिसके लिए अधिक तापमान और धूप की जरूरत होती है, लेकिन मौसम के खराब रहने से फ्लावरिंग पर बारिश का और तापमान गिरने का बुरा असर पड़ सकता है.
बुधवार दोपहर बाद प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है. वहीं, कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई जिससे सेब की फसल को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अभी मौसम की बेरुखी देखने को मिल सकती है.
वहीं, दूसरी ओर बारिश मटर और गोभी जैसी अन्य फसलों के लिए लाभदायक मानी जा रही है. इन दिनों मटर और गोभी के लिए बारिश बेहद जरूरी है जिससे किसानों को इसका फायदा होगा, लेकिन सेब बागवनों को बारिश होने से नुकसान उठाना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- COVID-19: आदर्श पुलिस स्टेशन ने वीडियो संदेश देकर बढ़ाया जवानों का हौसला