ETV Bharat / city

रामपुर में बादल फटने से जनजीवन अस्त व्यस्त, सेब के बगीचे तबाह होने से बागवान परेशान - सेब के बगीचे तबाह

कुमारसैन तहसील के आहर गांव में बादल फटने से बागवानों का हुआ भारी नुकसान. बादल फटने से हुए नुकसान के लिए संबंधित पटवारी को आकलन रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है.

cloudburst in Rampur
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 5:21 PM IST

रामपुर: जिला शिमला के कुमारसैन तहसील के आहर गांव में बादल फटने से ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है. बारिश के कारण डंगा गिरने से कचीनघाटी आहर संपर्क मार्ग भी बंद हो गया है.

बादल फटने से स्थानीय निवासी नरेश शर्मा के लगभग 400 पौधे बरसात की भेंट चढ़ गए. वहीं, दूसरे बागवान जगतराम के बगीचे में भी नुकसान हुआ है. साथ ही, नारकंडा जदूण पंचायत में भी बागवानों को भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है.

वीडियो

इस बारे में एसडीएम कुमारसैन चेतना खंडवाल ने बताया कि आहर में बादल फटने से हुए नुकसान के लिए संबंधित पटवारी को आकलन रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. आकलन के बाद ही नुकसान का अनुमान लगाया जा सकेगा.

रामपुर: जिला शिमला के कुमारसैन तहसील के आहर गांव में बादल फटने से ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है. बारिश के कारण डंगा गिरने से कचीनघाटी आहर संपर्क मार्ग भी बंद हो गया है.

बादल फटने से स्थानीय निवासी नरेश शर्मा के लगभग 400 पौधे बरसात की भेंट चढ़ गए. वहीं, दूसरे बागवान जगतराम के बगीचे में भी नुकसान हुआ है. साथ ही, नारकंडा जदूण पंचायत में भी बागवानों को भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है.

वीडियो

इस बारे में एसडीएम कुमारसैन चेतना खंडवाल ने बताया कि आहर में बादल फटने से हुए नुकसान के लिए संबंधित पटवारी को आकलन रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. आकलन के बाद ही नुकसान का अनुमान लगाया जा सकेगा.

Intro:रामपुर बुशहर, 19 अगस्त मीनाक्षीBody:

शिमला जिला के कुमारसैन तहसील के आहर गांव में बादल फटने से ग्रामीणों का भारी नुकसान हुआ हे। बादल फटने से स्थानीय निवासी नरेश शर्मा के लगभग चार सौ पौधे बरसात की भेंट चढ़ गए। वहीं दुसरे बागवान जगतराम के बगीचे में भी नुकसान हुआ है। बारिश के कारण डंगा गिरने से कचीनघाटी आहर संपर्कमार्ग भी बंद है। वहीं नारकंडा जदूण पंचायत में भी बागवानों को भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है।

वहीं इस बारे में एसडीएम कुमारसैन चेतना खंडवाल ने बताया कि आहर में बादल फटने से हुए नुकसान के लिए संबंधित पटवारी को आकलन रिपोर्ट तैयार करने को टीम भेजी है। आकलन के बाद ही नुकसान का अनुमान लगाया जाएगा।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.