रामपुर: जिला शिमला के कुमारसैन तहसील के आहर गांव में बादल फटने से ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है. बारिश के कारण डंगा गिरने से कचीनघाटी आहर संपर्क मार्ग भी बंद हो गया है.
बादल फटने से स्थानीय निवासी नरेश शर्मा के लगभग 400 पौधे बरसात की भेंट चढ़ गए. वहीं, दूसरे बागवान जगतराम के बगीचे में भी नुकसान हुआ है. साथ ही, नारकंडा जदूण पंचायत में भी बागवानों को भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है.
इस बारे में एसडीएम कुमारसैन चेतना खंडवाल ने बताया कि आहर में बादल फटने से हुए नुकसान के लिए संबंधित पटवारी को आकलन रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. आकलन के बाद ही नुकसान का अनुमान लगाया जा सकेगा.