ETV Bharat / city

भारतीय किसान संघ ने केंद्र के खिलाफ खोला मोर्चा, 8 सितंबर को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन - farmer association held a press confrence

भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोमदेव शर्मा ने कहा कि आज किसानों की हालत खराब है. किसानों की दशा सुधारने और उन्हें उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से भारतीय किसान संघ 8 सितंबर को पूरे देश में 555 जिलों में प्रदर्शन करेगी. डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी सौपेंगे.

भारतीय किसान संघ ने केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
भारतीय किसान संघ ने केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 12:43 PM IST

शिमला: भारतीय किसान संघ ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भारतीय किसान संघ किसानों के मुद्दों को लेकर 8 सितंबर को देश भर में 555 जिलों पर प्रदर्शन करेगी. यह जानकारी भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोमदेव शर्मा ने शुक्रवार को शिमला में प्रेस वार्ता को दौरान दी.

भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोमदेव शर्मा ने कहा कि आज किसानों की हालत खराब है. किसानों की दशा सुधारने और उन्हें उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से भारतीय किसान संघ 8 सितंबर को पूरे देश में 555 जिलों में प्रदर्शन करेगी. डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी सौपेंगे.

वीडियो

सोमदेव ने कहा कि उनकी मांग है कि एक एक्ट बनना चाहिए, जिसमें रेट तय होना चाहिए. किसानों को उनका न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले. किसानों को नुकसान ना हो और यदि कोई इससे नीचे खरीदता है तो एक्ट के तहत उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. उनका कहना था कि वर्तमान में चाहे बागवान हो या किसान सबको न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है. कई राज्य में स्थिति बेहतर है लेकिन ज्यादातर किसानों को नुकसान ही हो रहा है.

भारतीय किसान संघ ने कहा है कि किसानों पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो भारतीय किसान संघ एक बड़ा आंदोलन केंद्र सरकार के खिलाफ शुरू करेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 9 महीने से राजधानी दिल्ली के पास किसान धरना दे रहे हैं, लेकिन उनकी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: जल्द ही UNESCO की विश्व धरोहर लिस्ट में जुड़ेगी कुल्लू घाटी

शिमला: भारतीय किसान संघ ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भारतीय किसान संघ किसानों के मुद्दों को लेकर 8 सितंबर को देश भर में 555 जिलों पर प्रदर्शन करेगी. यह जानकारी भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोमदेव शर्मा ने शुक्रवार को शिमला में प्रेस वार्ता को दौरान दी.

भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोमदेव शर्मा ने कहा कि आज किसानों की हालत खराब है. किसानों की दशा सुधारने और उन्हें उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से भारतीय किसान संघ 8 सितंबर को पूरे देश में 555 जिलों में प्रदर्शन करेगी. डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी सौपेंगे.

वीडियो

सोमदेव ने कहा कि उनकी मांग है कि एक एक्ट बनना चाहिए, जिसमें रेट तय होना चाहिए. किसानों को उनका न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले. किसानों को नुकसान ना हो और यदि कोई इससे नीचे खरीदता है तो एक्ट के तहत उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. उनका कहना था कि वर्तमान में चाहे बागवान हो या किसान सबको न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है. कई राज्य में स्थिति बेहतर है लेकिन ज्यादातर किसानों को नुकसान ही हो रहा है.

भारतीय किसान संघ ने कहा है कि किसानों पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो भारतीय किसान संघ एक बड़ा आंदोलन केंद्र सरकार के खिलाफ शुरू करेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 9 महीने से राजधानी दिल्ली के पास किसान धरना दे रहे हैं, लेकिन उनकी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: जल्द ही UNESCO की विश्व धरोहर लिस्ट में जुड़ेगी कुल्लू घाटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.