शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप उपचुनावों में सभी सीटों पर भाजपा की जीत का दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि मतदान से पहले ही कांग्रेस हार मान चुकी है और भाजपा पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. सुरेश कश्यप ने कांग्रेस के उस आरोप को भी खारिज कर दिया, जिसमें कांग्रेस ने अधिकतम संस्थानों पर सरकार का दबाव होने का आरोप लगाया था.
सुरेश कश्यप ने कहा कि जयराम ठाकुर कर्मचारियों की हितैषी सरकार है. कर्मचारी प्रदेश की विकास की रीड की हड्डी साबित हुए हैं. इसलिए भाजपा कर्मचारी हितों और कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति हमेशा सकारात्मक रुख अपनाकर कार्य करती है. सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा कर्मचारियों की पुरानी मांगें पूरा करने के लिए सदैव सजग रहती है.
हिमाचल सरकार ने समाज के गरीब वर्ग की चिंता करते हुए 365 करोड़ रुपये की योजना के माध्यम से सरकारी डिपो से आटा, चावल, तीन प्रकार की दालें, चीनी और खाद्य तेल सस्ते दरों पर उपलब्ध करवा रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिम्मेदारी के साथ कार्य किया है और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया है.
सुरेश कश्यप ने कहा कि उपचुनाव का असर आने वाले विधानसभा चुनावों पर भी देखा जा सकता है. उपचुनावों में जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं का साथ देंगे और इन उपचुनावों में प्रदेश सरकार को बढ़त मिलेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी में कहीं भी विद्रोह जैसी स्थिति नहीं है. केवल जुब्बल-कोटखाई में भाजपा के आईटी सेल के प्रभारी रहे चेतन बरागटा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. कुछ हद तक उसका नुकसान पार्टी को जरूर उठाना पड़ सकता है, लेकिन अन्य स्थानों पर ऐसी स्थिति नहीं है. सभी स्थानों पर सहमति के साथ उम्मीदवार उतारे गए हैं और सभी लोग चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने जहां सेना और सैनिक का सम्मान करते हुए कारगिल हीरो ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस की तरफ से हमेशा सेना और सैनिकों पर सवाल खड़े किए गए. जिसका खामियाजा उन्हें प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की शुरुआत से ही सेना और सैनिकों के प्रति नकारात्मक सोच रही है. यह बात कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के बयानों से भी सामने आई है.
सुरेश कश्यप ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम का पार्टी पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा एक संगठनात्मक पार्टी है. इस प्रकार के चुनाव आते रहते हैं. इन चुनावों का भाजपा के संगठनात्मक ढांचे पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ने वाला है. भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
ये भी पढ़ें: मंडी संसदीय सीट: दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर, चुनाव प्रचार के दौरान गायब रहे जनता के मुद्दे