शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की ओर से प्रदेश कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड के लिए 3.11 करोड़ रुपये का चेक ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा रामसुभग सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सोमवार को भेंट किया.
कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पांस फंड ऊर्जा मंत्री ने दान किया चेक
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस पुण्य कार्य के लिए उनका अभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के योगदान संकट के समय में जरूरतमंदों और गरीबों की मदद करने में महत्वपूर्ण साबित होंगे. वहीं, इस मौके पर एचपीएसईबी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके शर्मा भी उपस्थित थे.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना माहामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, कई लोग प्रदेश कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड में भी अपना सहयोग देकर सरकार की मदद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः कोरोना संकट में मदद के लिए आगे आया शिमला का होटल लैंडमार्क, कोविड मरीजों को घर तक पहुंचा रहा खाना