शिमला :हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई .वहीं ,शनिवार को मौत का यह आंकड़ा 6 लोगों का था. दो दिन में 11 लोगों की मौत से सरकार और स्वास्थ्य विभाग में चिंता का आलम है. हालांकि, सुखद बात यह है कि एक्टिव केस घट गए. शनिवार को कोरोना से कांगड़ा में तीन, हमीरपुर में दो और ऊना में एक व्यक्ति की मौत हुई. हिमाचल में कोरोना से अब तक 3762 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 1139 लोगों की मौत कांगड़ा जिले में हुई. डेथ के हिसाब से दूसरे नंबर पर शिमला जिला है. यहां 642 लोगों की मौत कोरोना से हुई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य विभाग से कोरोना संक्रमितों की विशेष देखभाल के निर्देश दिए. कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा पिछले कुछ दिनों में बढ़ा, लेकिन राहत की बात यह है कि बच्चों में इसके खिलाफ इम्यूनिटी मजबूत देखी गई.
आईसीएमआर के सर्वे(ICMR survey) के मुताबिक हिमाचल के 80 फीसदी बच्चों में स्ट्रॉन्ग इम्यूनिटी(Strong Immunity) पाई गई है. यही कारण है कि स्कूल छोटे बच्चों के लिए भी खोल दिए गए. पहले दिन दो लाख से अधिक बच्चों ने स्कूल में हाजिरी भरी. उधर स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार राज्य में कोविड-19 महामारी की अब तक दो लहर देखी गई. पहली लहर 22 फरवरी 2021 तक दर्ज की गई थी, जबकि कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी प्रदेश में चल रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में जुलाई माह के तीसरे सप्ताह में कुछ कमी देखी गई थी, लेकिन 26 जुलाई 2021 के पश्चात् राज्य में कोरोना महामारी के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई.
उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कुल 3715503 कोविड-19 टेस्ट किए गए, जिनमें से अब तक 224890 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 219895 लोग इस महामारी सें स्वस्थ हो चुकेऔर राज्य में कोविड-19 पाॅजिटिव मामलों की संख्या 1216 रह गई. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना पाॅजिटिविटी दर जहां 6.0 प्रतिशत दर्ज की गई. वहीं, कोरोना महामारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 97.7 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.6 प्रतिशत दर्ज की गई.
प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में राज्य में कुल 1216 कोरोना पाॅजिटिव मामलों में जिला बिलासपुर में 103, चंबा में 09, हमीरपुर में 245, कांगड़ा में 459, किन्नौर में 09, कुल्लू में 32, लाहौल-स्पीति में 01, मंडी में 111, शिमला में 90, सिरमौर में 03, सोलन में 20 और जिला ऊना में 134 मामले शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई और सामाजिक समारोहों आदि में भाग लेते समय पर्याप्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों, अभिभावकों, बुजुर्गो सहित सभी लोगों से कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने और बच्चों को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने या सैनिटाइजर का उपयोग करने और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें :IAS का मदिरा प्रेम! जयराम कैबिनेट बैठक में महकी शराब