ETV Bharat / city

शिमला में ईद उल-अजहा की धूम, नमाज अदा कर मांगी कोरोना से मुक्ति की दुआ - हिमाचल प्रदेश में ईद उल-अजहा की धूम

आज पूरे देश में ईद उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर देशभर की मस्जिदों में नमाज अदा की गई. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ईद उल-अजहा के मौके पर नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी.

फोटो
फोटो
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 10:19 AM IST

Updated : Jul 21, 2021, 11:31 AM IST

शिमला: आज देश में ईद उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर मस्जिदों में नमाज अदा की गई. इस बीच कोरोना गाइडलाइंस का भी ख्याल रखा जा रहा है. कई राज्य सरकारों ने इस मौके पर सख्त रुख अपनाते हुए गाइडलाइंस जारी की है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी ईद उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है. शिमला शहर स्थित ईदगाह व जामा मस्जिद सहित छोटा शिमला में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नियमों का पालन करते हुए नमाज अदा की. ईद उल अजहा के पावन मौके पर जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी, वहीं, भाईचारे की एकता को कायम रखने के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी.

वीडियो

शिमला ईदगाह के मौलाना मुमताज अहमद कासमी ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर नियमों का पालन करते हुए ईद की नमाज अदा की गई. सरकार और प्रशासन की ओर से छूट मिलने के बाद सभी ने एकत्रित होकर नमाज पढ़ी, लेकिन इस दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया. उन्होंने जल्द से जल्द कोरोना महामारी से निजात पाने की दुआ मांगी.

बकरीद को ईद-अल-अजहा या फिर ईद-उल-जुहा भी कहा जाता है. यह रमजान की ईद के 70 दिनों बाद मनाई जाती है. आज नमाज अदा करने के बाद बकरों की कुर्बानी दी जाती है. ईद-अल-अजहा (Eid-Ul-Adha) के दिन आमतौर पर बकरे की कुर्बानी दी जाती है, इसलिए इसे बकरीद भी कहा जाता है.

ये भी पढ़ें: गवर्नर और सीएम ने ईद-उल-अजहा की दी बधाई, बोले: कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर मनाएं त्योहार

शिमला: आज देश में ईद उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर मस्जिदों में नमाज अदा की गई. इस बीच कोरोना गाइडलाइंस का भी ख्याल रखा जा रहा है. कई राज्य सरकारों ने इस मौके पर सख्त रुख अपनाते हुए गाइडलाइंस जारी की है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी ईद उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है. शिमला शहर स्थित ईदगाह व जामा मस्जिद सहित छोटा शिमला में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नियमों का पालन करते हुए नमाज अदा की. ईद उल अजहा के पावन मौके पर जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी, वहीं, भाईचारे की एकता को कायम रखने के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी.

वीडियो

शिमला ईदगाह के मौलाना मुमताज अहमद कासमी ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर नियमों का पालन करते हुए ईद की नमाज अदा की गई. सरकार और प्रशासन की ओर से छूट मिलने के बाद सभी ने एकत्रित होकर नमाज पढ़ी, लेकिन इस दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया. उन्होंने जल्द से जल्द कोरोना महामारी से निजात पाने की दुआ मांगी.

बकरीद को ईद-अल-अजहा या फिर ईद-उल-जुहा भी कहा जाता है. यह रमजान की ईद के 70 दिनों बाद मनाई जाती है. आज नमाज अदा करने के बाद बकरों की कुर्बानी दी जाती है. ईद-अल-अजहा (Eid-Ul-Adha) के दिन आमतौर पर बकरे की कुर्बानी दी जाती है, इसलिए इसे बकरीद भी कहा जाता है.

ये भी पढ़ें: गवर्नर और सीएम ने ईद-उल-अजहा की दी बधाई, बोले: कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर मनाएं त्योहार

Last Updated : Jul 21, 2021, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.