शिमला: प्रदेश के स्कूल कॉलेजों में बीते दो सालों से लैपटॉप मिलने का इंतजार कर रहे मेधावियों का इंतजार शिक्षा विभाग ने अब जाकर समाप्त किया है. इन मेधावी छात्रों को विभाग की ओर से लैपटॉप मंगलवार से ही आवंटित किए जाएंगे.
इसको लेकर विभाग की ओर से सभी जिला उप निदेशकों को निर्देश जारी किए गए हैं. लैपटॉप आवंटन की प्रक्रिया शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा मंत्री के निर्देशों के बाद ही शुरू की जा रही है. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने यह निर्देश विभाग को जारी किए हैं कि जिन जिलों में लैपटॉप की सप्लाई पहुंच चुकी है वहां आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए.
साल 2017-18 के मेधावी छात्रों के लिए लैपटॉप की खरीद बहुत पहले पूरी कर ली गई थी. यह लैपटॉप 900 कॉलेज के मेधावी छात्रों के साथ ही 8900 स्कूलों के टॉपर छात्रों जिसमें 10वीं और जमा दो के टॉपर शामिल है. स्कूल और कॉलेजों के छात्रों को लैपटॉप आवंटित करने के लिए सप्लाई पहुंचा दी गई है. विभाग ने उप निदेशकों को मेधावीओं को लैपटॉप आवंटित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
विभाग की ओर से शैक्षणिक सत्र दो 2017- 18 के छात्रों के लिए लैपटॉप आवंटन की प्रक्रिया 2 वर्ष बाद पूरी की जा रही है. वहीं, 2018-19 के मेधावीओं को यह लैपटॉप समय पर मिल सके इसके लिए लैपटॉप खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
सरकार ने विभाग को बजट भी मुहैया करवाया है. इस बार सरकार का यही प्रयास है कि लैपटॉप खरीद की प्रक्रिया समय रहते पूरी की जा सके और छात्रों को जल्द से जल्द लैपटॉप दिए जा सकें.
ये भी पढ़ें: चंबा चांजू मुख्य मार्ग की हालत खस्ता, शिकायत के बाद भी कुम्भकर्णी नींद में सो रहा विभाग