शिमलाः हिमाचल के शिक्षा विभाग ने प्रदेश के स्कूलों में तैनात हेडमास्टर्स को पदोन्नति का उपहार दिया है. शिक्षा विभाग ने प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नत हुए 530 हेडमास्टर्स के नाम की सूची जारी की है. वहीं, शिक्षा विभाग ने प्रवक्ताओं को पदोन्नति देने की अधिसूचना भी जारी की है.
प्रदेश शिक्षा सचिव की ओर से जारी की गई अधिसूचना के तहत 289 हेड मास्टर्स और 241 प्रवक्ताओं को प्रधानाचार्य स्कूल कैडर के लिए पदोन्नत किया गया है.
साथ ही पदोन्नत हुए प्रधानाचार्य स्कूल कैडर को 15 दिनों के अंदर नए स्टेशन में पोस्टिंग के आर्डर भी जारी किए हैं. तय समय में पदोन्नत हुए सभी प्रधानाचार्य को संबंधित स्टेशन में ज्वाइन करना अनिवार्य किया गया है. वहीं, इस सूची के जारी होने के बाद हिमाचल के स्कूलों को 530 नए प्रिंसिपल मिल चुके हैं.
शिक्षा विभाग ने प्लेसमेंट आधार पर इन्हें यह पदौन्नति दी है, जिसमें प्रिंसिपलों को पुराने पद का वेतन और भत्ते ही मिलेंगे. स्थाई नियुक्ति मिलने के बाद इन्हें बढ़े हुए भत्ते और वेतन दिया जाएगा.
बता दें कि शिक्षक संघ लंबे समय से इस मांग को करते आ रहे थे कि प्रिंसिपलों की पदोन्नति की अधिसूचना जारी की जाए. अब सरकार की मंजूरी के बाद शिक्षा विभाग ने पदोन्नति के यह आदेश जारी कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- SMC मामला: हिमाचल सरकार ने हाईकोर्ट से मांगा अतिरिक्त समय, 12 अक्टूबर तक टली सुनवाई
ये भी पढ़ें- हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड: टेट का परिणाम घोषित, इतने अभ्यर्थी हुए पास