शिमला: नागरिकता कानून के विरोध में डीवाईएफआई ने मोर्चा खोल दिया है. डीवाईएफआई ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया.
डीवाईएफआई के राज्य सचिव चन्द्रकांत वर्मा ने बताया कि केंद्र नए से नए कानून जनता पर थोप रही है, लेकिन आम जनता के लिए कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बाहर से यहां के लोगों को लाने की सोच रही है, जबकि भारत में रहने वाले लोगों के लिए रोटी, कपड़ा और मकान का कोई प्रबंध नहीं किया गया है.
चन्द्रकांत वर्मा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के आम बजट में भी लोगों के लिए कोई प्रावधन नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि आम बजट में भी अमीरों के लिए ही प्रावधान किया गया है, जबकि गरीबों के लिए बजट में कुछ भी घोषणा नहीं की गई है.
चन्द्रकांत वर्मा ने कहा कि वर्तमान में सरकार ने युवाओं के रोजगार का भी कोई खास प्रबंध नहीं किया है. सरकार नए कानून से बाहरी लोगों को यहां बसाने की कोशिश कर रही है, जिससे बेरोजगारी और बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में डीवाईएफआई आंदोलन को ओर उग्र करेगी. वर्मा ने कहा कि वह नए नागरिकता कानून के खिलाफ हैं और इसका विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से ऐसे करें बचाव, कोलवैली नर्सिंग संस्थान की छात्राओं ने लोगों को जागरूक