ETV Bharat / city

'शादी से पहले जन्म कुंडली की बजाय बनवाएं हेल्थ कुंडली और घर टूटने से बचाएं'

'कई लोग शादी से पहले कुंडली मिलान कर शादी कर लेते हैं और शादी के बाद बीमारी सामने आने पर घर टूटने की कगार पर आ जाती हैं, इसलिए शादी से पहले हेल्थ चेकअप में एड्स समेत पूरे शरीर की चिकित्सीय जांच करवानी चाहिए'

author img

By

Published : Jul 8, 2019, 3:15 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

शिमला: देश भर में एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से मेरठ के एक डॉक्टर अनिल नौसारण साइकिल पर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. डॉक्टर अनिल देशभर में घूमकर लोगों को एड्स के प्रति जागरुक कर रहे हैं. सोमवरा को डॉक्टर अनिल शिमला पहुंचे.

शिमला पहुंचे डॉक्टर अनिल ने कहा कि लोग शादी से पहले जन्म कुंडली बनवातें हैं, लेकिन उन्हें शादी से पहले हेल्थ कुंडली बनवानी चाहिए. उन्होने कहा कि कई लोग शादी से पहले कुंडली मिलान कर शादी कर लेते हैं और शादी के बाद बीमारी सामने आने पर घर टूटने की कगार पर आ जाती हैं, इसलिए शादी से पहले हेल्थ चेकअप में एड्स समेत पूरे शरीर की चिकित्सीय जांच करवानी चाहिए. बीमारी का पता चलने पर समय से उसका इलाज करवाना चाहिए.

वीडियो.

डॉक्टर अनिल ने कहा कि वो 1 दिसंबर को मेरठ से साइकिल पर एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिय यात्रा पर निकले थे. अभी तक वो जयपुर, हरिद्वार, मंसूरी और सोमवार सुबह शिमला पहुंचे हैं. वो यहां लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करेंगे.

शिमला: देश भर में एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से मेरठ के एक डॉक्टर अनिल नौसारण साइकिल पर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. डॉक्टर अनिल देशभर में घूमकर लोगों को एड्स के प्रति जागरुक कर रहे हैं. सोमवरा को डॉक्टर अनिल शिमला पहुंचे.

शिमला पहुंचे डॉक्टर अनिल ने कहा कि लोग शादी से पहले जन्म कुंडली बनवातें हैं, लेकिन उन्हें शादी से पहले हेल्थ कुंडली बनवानी चाहिए. उन्होने कहा कि कई लोग शादी से पहले कुंडली मिलान कर शादी कर लेते हैं और शादी के बाद बीमारी सामने आने पर घर टूटने की कगार पर आ जाती हैं, इसलिए शादी से पहले हेल्थ चेकअप में एड्स समेत पूरे शरीर की चिकित्सीय जांच करवानी चाहिए. बीमारी का पता चलने पर समय से उसका इलाज करवाना चाहिए.

वीडियो.

डॉक्टर अनिल ने कहा कि वो 1 दिसंबर को मेरठ से साइकिल पर एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिय यात्रा पर निकले थे. अभी तक वो जयपुर, हरिद्वार, मंसूरी और सोमवार सुबह शिमला पहुंचे हैं. वो यहां लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करेंगे.

Intro:पैडल पैडल साईकिल संदेश ,एड्स से बचाव जागरूकता को देश भर मे अलख जग रहा ये डॉक्टर।
शिमला।
देश भर में एड्स के प्रति जागरूकता के मकसद से मेरठ के एक डॉक्टर अनिल नौसारण लोगो को साइकिल पर जागरूक कर रहे है।उनका कहना है कि लोग शादी से पहले कुंडली बनवातें है लेकिन उन्हें शादी से पहले हेल्थ कुंडली बनवानी चाहिए।यानी कि हेल्थ चेकअप जिसमे एड्स जैसे बीमारी की जांच होनी चाहिए।


Body:उन्होंने बताया कि कई लोग शादी से पहले कुंडली मिलान कर शादी कर लेते है और बाद में जब बीमारी निकलती है तो कई बार लोगो के घर टूटने की नोबत आ जाती है ।इसलिए शादी से पहले हेल्थ चेकअप में एड्स का टेस्ट करवा कर शादी करे और यदि बीमारी निकले तो समय पर उसका इलाज करा सके।


Conclusion:उन्होंने कहा कि शादी से पहले मेडिकल कुंडली बनवाये लड़के लड़कीं का एचआईवी टेस्ट करवाये ओर असाध्य रोगों से मुक्ति पाए।। उनका कहना था कि उन्होंने 1 दिसंबर पर मेरठ से सायकिल पर एड्स के प्रति जागरूकता के लिय यात्रा शुरू की ओर 5कैपिटल जा चुके है जिसमे जयपुर हरिद्वार,मंसूरी ओर सोमबार सुबह शिमला आए है और यहाँ लोगो को एड्स के प्रति जागरूक करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.