शिमला: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में चार दिन की ब्रेक के बाद आज सुबह 11 बजे से कार्यवाही शुरू होगी. प्रश्नकाल के बाद बजट पर चर्चा आरम्भ होगी. सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य बजट चर्चा में भाग लेंगे. ये चर्चा अगले चार दिन तक चलेगी.
प्रश्नकाल के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सदन में इस सप्ताह की कार्य सूची रखेंगे. इसके बाद चर्चा शुरू होगी. बजट सत्र में 16 मार्च से 22 मार्च तक मिड ब्रेक होगी. बजट सत्र पहली अप्रैल तक चलेगा. बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 6 मार्च को 49131करोड़ का बजट पेश किया था.