शिमला: Petrol Diesel Price Today 19 MAY 2022: तेल कंपनियों ने गुरुवार की सुबह पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Rates) जारी कर दिए हैं. आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए आज भी राहत भरी खबर है. आज लगातार 42वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. आखिरी बार 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दाम में 80-80 पैसों की बढ़ोतरी हुई थी. कीमतों में बढ़ोतरी नहीं करने के कारण तेल कंपनियों को पेट्रोल पर 10 रुपये और डीजल पर 25 रुपये तक का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल के रेट 120.51 रुपये, जबकि डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. महानगर चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये, वहीं डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. आइए एक नजर हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों पर डालते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Price in Himachal) वहां क्या चल रहे हैं. हिमाचल के भी सभी जिलों में पेट्रोल के दाम 100 के पार कर गए हैं.
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 106.54 रुपये प्रति लीटर | 90.22 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 104.26 रुपये प्रति लीटर | 88.38 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 105.58 रुपये प्रति लीटर | 89.54 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 104.69 रुपये प्रति लीटर | 88.75 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 105.30 रुपये प्रति लीटर | 89.32 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 104.08 रुपये प्रति लीटर | 88.21 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 104.72 रुपये प्रति लीटर | 88.76 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 107.47 रुपये प्रति लीटर | 91.08 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 105.03 रुपये प्रति लीटर | 89.09 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 107.67 रुपये प्रति लीटर | 91.23 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 104.29 रुपये प्रति लीटर | 88.42 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 103.35 रुपये प्रति लीटर | 87.58 रुपये प्रति लीटर |
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट (Indian Oil website) के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Rate in Himachal) में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.