शिमलाः विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर डेंटल कॉलेज शिमला में पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग के एचओडी डॉ. विनय भारद्वाज ने लोगों को आगाह किया है. डॉ. विनय के अनुसार तंबाकू का किसी भी रूप में सेवन हानिकारक है. हमें इसकी लत से दूर रहना चाहिए.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में डॉ. विनय भारद्वाज ने बताया कि तंबाकू का सेवन 2 प्रकार से होता है. एक धुएं के रूप में जो बीड़ी, सिगरेट के प्रयोग से लिया जाता है जबकि दूसरा पान या तंबाकू के चबाने से लिया जाता है. यह दोनों प्रकार ही जानलेवा है.
डॉ. विनय ने कहा कि तंबाकू धीमा जहर है. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के रिपोर्ट के अनुसार भारत मे विश्व के 12 फीसदी लोग तंबाकू का नशा करते हैं और भारत में ही प्रति 8 सेकेंड में 1 की मौत तंबाकू से जुड़े कारणों से हो रही है.
डॉ. विनय ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वारस संकट के दौरान तंबाकू का सेवन और अधिक हानिकारक है. इससे सीधा फेफड़ों पर असर होता है. यही नहीं, तंबाकू खा कर लोग इधर-उधर थूक देते हैं, जिससे वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाता है.
उन्होंने कहा कि तंबाकू से मुंह, फेफड़ों के कैंसर और हृदय संबंधी बीमारियों को बढ़ावा मिलता है. इससे होंठ खराब होने लगते हैं. उन्होंने कहा कि तंबाकू धुएं से आसपास के लोग भी प्रभावित होते हैं. गर्भवती महिलाएं और छोटे बच्चों पर इसका अधिक बुरा असर पड़ता है.
डॉ. विनय भारद्वाज ने बताया कि डेंटल कॉलेज शिमला में पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करता रहता है और उन्हें तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना संकट के चलते पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- नाहन में 'नई राजनीति' ने लिया जन्म, बिंदल ने गिनवाई 2 साल की उपलब्धियां