ETV Bharat / city

दिल्ली हत्याकांड मामला: हिमाचल का 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, Delhi Crime Branch ने यहां से पकड़ा - जहांगीरपुरी में अपहरण कर हत्या

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक भगोड़े आरोपी को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कथित रूप से मजलिस पार्क के मेट्रो प्लांट के पास एक युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी.

Delhi Crime Branch
दिल्ली हत्याकांड मामला
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 7:09 PM IST

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए 50 हजार का इनामी भगाेड़ा को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान सुरेश राणा के रूप में हुई है. यह हिमाचल प्रदेश के मंडी का रहने वाला है.
क्राइम ब्रांच के एसटीएफ के डीसीपी मनोज सी ने इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि जहांगीरपुरी में हुई एक हत्या के मामले में पुलिस को इस बदमाश की तलाश थी. 1 मई 2021 को जहांगीरपुरी पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया था कि दो बाइक सवारों ने मजलिस पार्क के मेट्रो प्लांट के पास से शिकायतकर्ता के 28 साल के बेटे असित का अपहरण कर लिया है. तब से उसका पता नहीं चल रहा है. जिसके बाद तलाश में जुटी पुलिस ने उसी दिन असित की बॉडी इलाके के गोडाउन से बरामद कर ली.

जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि मृतक की पीट-पीट कर हत्या की गई है. इस मामले में जहांगीरपुरी पुलिस ने दो आरोपी किशन प्रकाश और धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया. जबकि तीसरा आरोपी सुरेश लगातार फरार चल रहा था. इस मामले में रोहिणी कोर्ट ने 12 अक्टूबर 2021 में इसो भगौड़ा घोषित किया था, जबकि 2 फरवरी 2022 को दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था.

लगातार फरार रहने की वजह से क्राइम ब्रांच के स्टार्स 2 की टीम को इसकी पकड़ के लिए लगाया गया. पुलिस टीम ने टेक्निकल और मैन्युअल इनफार्मेशन इकट्ठा किया. एसीपी स्टार्स 2 अरविंद कुमार और इंस्पेक्टर अरुण संधू की देखरेख हेड कॉन्स्टेबल गौरव त्यागी द्वारा की गई विशेषज्ञ तकनीकी जांच में संदिग्ध की पहचान होने पर सुरागों को विकसित किया गया, जिसमें पुलिस को उसके हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में होने का पता चला.

जिसके बाद एएसआई मनोज, प्रमोद, हेड कॉन्स्टेबल अनंगपाल, अब्देश और कांस्टेबल मनोज की टीम को छापेमारी के लिए कुल्लू भेजा गया. पांच फरवरी को टीम कुल्लू पहुंची, जहां उन्हें सूत्रों से आरोपी के हिमाचल प्रदेश के सुल्तानपुरी गांव में होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को पकड़ लिया.

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए 50 हजार का इनामी भगाेड़ा को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान सुरेश राणा के रूप में हुई है. यह हिमाचल प्रदेश के मंडी का रहने वाला है.
क्राइम ब्रांच के एसटीएफ के डीसीपी मनोज सी ने इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि जहांगीरपुरी में हुई एक हत्या के मामले में पुलिस को इस बदमाश की तलाश थी. 1 मई 2021 को जहांगीरपुरी पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया था कि दो बाइक सवारों ने मजलिस पार्क के मेट्रो प्लांट के पास से शिकायतकर्ता के 28 साल के बेटे असित का अपहरण कर लिया है. तब से उसका पता नहीं चल रहा है. जिसके बाद तलाश में जुटी पुलिस ने उसी दिन असित की बॉडी इलाके के गोडाउन से बरामद कर ली.

जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि मृतक की पीट-पीट कर हत्या की गई है. इस मामले में जहांगीरपुरी पुलिस ने दो आरोपी किशन प्रकाश और धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया. जबकि तीसरा आरोपी सुरेश लगातार फरार चल रहा था. इस मामले में रोहिणी कोर्ट ने 12 अक्टूबर 2021 में इसो भगौड़ा घोषित किया था, जबकि 2 फरवरी 2022 को दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था.

लगातार फरार रहने की वजह से क्राइम ब्रांच के स्टार्स 2 की टीम को इसकी पकड़ के लिए लगाया गया. पुलिस टीम ने टेक्निकल और मैन्युअल इनफार्मेशन इकट्ठा किया. एसीपी स्टार्स 2 अरविंद कुमार और इंस्पेक्टर अरुण संधू की देखरेख हेड कॉन्स्टेबल गौरव त्यागी द्वारा की गई विशेषज्ञ तकनीकी जांच में संदिग्ध की पहचान होने पर सुरागों को विकसित किया गया, जिसमें पुलिस को उसके हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में होने का पता चला.

जिसके बाद एएसआई मनोज, प्रमोद, हेड कॉन्स्टेबल अनंगपाल, अब्देश और कांस्टेबल मनोज की टीम को छापेमारी के लिए कुल्लू भेजा गया. पांच फरवरी को टीम कुल्लू पहुंची, जहां उन्हें सूत्रों से आरोपी के हिमाचल प्रदेश के सुल्तानपुरी गांव में होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को पकड़ लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.