ETV Bharat / city

विधायक नंदलाल से मिला सराहन का प्रतिनिधिमंडल, मांगें न पूरी होने पर दी ये चेतावनी

सराहन क्षेत्र के प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को रामपुर के विधायक नंदलाल से रामपुर सर्किट हाउस में मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने डिग्री कॉलेज ज्यूरी में खाली प्रोफेसरों के पदों को जल्द से भरने और निवारू पुल का निर्माण करने (Delegation of Sarahan met MLA Nandla) की मांग उठाई. प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी भी दी की अगर सरकार इन मांगो पर गौर नहीं करते हैं, तो आने वाले विधानसभा चुनाव में वह चुनावों का बहिष्कार करेंगे.

Delegation of Rampur met MLA Nandlal
विधायक नंदलाल से मिले रामपुर का प्रतिनिधिमंडल
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 5:07 PM IST

रामपुर/बुशहर: सराहन क्षेत्र के प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को रामपुर के विधायक नंदलाल से रामपुर सर्किट हाउस में मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने डिग्री कॉलेज ज्यूरी में खाली (circuit house rampur) प्रोफेसरों के 6 पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग उठाई. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि यह कॉलेज वर्ष 2017 में खुला था और अभी (Delegation of Sarahan met MLA Nandla) तक यहां पर खाली 6 पदों (Professors post Vacant in jeori College) को भरा नहीं गया है.


उन्होंने कहा कि प्रोफेसरों के अभाव से बच्चों को पढ़ने के लिए रामपुर (Issue of degree college jeori rampur) जाना पड़ रहा है. वर्तमान में कॉलेज में केवल एक अधीक्षक ग्रेड 2 व तीन चपरासी और दो चौकीदार कार्यरत हैं. स्थानीय लोगों को मजबूरी में अपने बच्चों को दूर पढ़ेने के लिए भेजना पढ़ रहा हैं. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सरकार ने कॉलेज भवन बनाने के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया था, लेकिन कॉलेज में आज तक प्रधानाचार्य व प्रोफेसर न होने की वजह से यह काम भी नहीं हो पाया है.

उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्यूरी में कॉलेज की कक्षाएं लगाई जा रही हैं. ऐसे में लोगों ने मांग उठाई कि आने वाले शिक्षा सत्र में कम से कम दो प्रोफेसर अंग्रेजी और वाणिज्य विषय के इस कॉलेज में जल्द से जल्द नियुक्त किए जाएं. ताकि आने वाले शिक्षा सत्र में बच्चों को पढ़ने के लिए रामपुर नहीं जाना पड़े.

इसके अलावा लोगों ने निवारू पुल के निर्माण और पशु औषधालय में वेटरनरी स्टॉक असिस्टेंट (Demand of Niwaru bridge construction rampur ) के पद को जल्द से जल्द भरने की मांग भी उठाई. वहीं, ज्युरी, बोंडा और बधाल पंचायत के सदस्यों ने यह निर्णय लिया की यदि सरकार और क्षेत्रीय विधायक इस (MLA rampur Nandlal) मांगों पर गौर नहीं करते हैं, तो आने वाले विधानसभा चुनाव में वह चुनावों का बहिष्कार करेंगे. इस प्रतिनिधिमंडल में प्रधान ग्राम पंचायत बोंडा रीना मेहता, प्रधान ग्राम पंचायत बधाल विजयलक्ष्मी समेत कई सदस्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी से निपटने के लिए चंबा में बिजली विभाग ने कसी कमर, किए ये विशेष प्रबंध

रामपुर/बुशहर: सराहन क्षेत्र के प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को रामपुर के विधायक नंदलाल से रामपुर सर्किट हाउस में मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने डिग्री कॉलेज ज्यूरी में खाली (circuit house rampur) प्रोफेसरों के 6 पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग उठाई. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि यह कॉलेज वर्ष 2017 में खुला था और अभी (Delegation of Sarahan met MLA Nandla) तक यहां पर खाली 6 पदों (Professors post Vacant in jeori College) को भरा नहीं गया है.


उन्होंने कहा कि प्रोफेसरों के अभाव से बच्चों को पढ़ने के लिए रामपुर (Issue of degree college jeori rampur) जाना पड़ रहा है. वर्तमान में कॉलेज में केवल एक अधीक्षक ग्रेड 2 व तीन चपरासी और दो चौकीदार कार्यरत हैं. स्थानीय लोगों को मजबूरी में अपने बच्चों को दूर पढ़ेने के लिए भेजना पढ़ रहा हैं. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सरकार ने कॉलेज भवन बनाने के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया था, लेकिन कॉलेज में आज तक प्रधानाचार्य व प्रोफेसर न होने की वजह से यह काम भी नहीं हो पाया है.

उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्यूरी में कॉलेज की कक्षाएं लगाई जा रही हैं. ऐसे में लोगों ने मांग उठाई कि आने वाले शिक्षा सत्र में कम से कम दो प्रोफेसर अंग्रेजी और वाणिज्य विषय के इस कॉलेज में जल्द से जल्द नियुक्त किए जाएं. ताकि आने वाले शिक्षा सत्र में बच्चों को पढ़ने के लिए रामपुर नहीं जाना पड़े.

इसके अलावा लोगों ने निवारू पुल के निर्माण और पशु औषधालय में वेटरनरी स्टॉक असिस्टेंट (Demand of Niwaru bridge construction rampur ) के पद को जल्द से जल्द भरने की मांग भी उठाई. वहीं, ज्युरी, बोंडा और बधाल पंचायत के सदस्यों ने यह निर्णय लिया की यदि सरकार और क्षेत्रीय विधायक इस (MLA rampur Nandlal) मांगों पर गौर नहीं करते हैं, तो आने वाले विधानसभा चुनाव में वह चुनावों का बहिष्कार करेंगे. इस प्रतिनिधिमंडल में प्रधान ग्राम पंचायत बोंडा रीना मेहता, प्रधान ग्राम पंचायत बधाल विजयलक्ष्मी समेत कई सदस्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी से निपटने के लिए चंबा में बिजली विभाग ने कसी कमर, किए ये विशेष प्रबंध

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.