शिमलाः हिमाचल के होम-स्टे मॉडल की तारीफ करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पर्यटन का यह मॉडल सफल साबित हुआ है और देश के अन्य राज्यों को भी इसे अपनाना चाहिए. प्रदेश में आज के समय 80,000 से अधिक होम स्टे उपलब्ध हैं.
प्रदेश में जयराम सरकार के तीन साल पूरे होने पर कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हिमाचल की आबादी करीब 70 लाख है, लेकिन प्रदेश के लोगों ने पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं. इसका नतीजा यह हुआ कि प्रदेश में एक साल में अपनी आबादी से तीन गुना पर्यटकों को ठहराने की क्षमता है.
पर्यटन सबसे बड़ा रोजगार देने वालों क्षेत्रों में से एक है. सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें अधिक पूंजी निवेश की आवश्यकता नहीं होती. उन्होंने कहा कि हिमाचल ने होम स्टे मॉडल को शुरुआती समय में ही अपना लिया था और यदि यह मॉडल अन्य राज्यों द्वारा भी अपनाया जाता है तो भारत पर्यटन की दृष्टि से विदेशी पर्यटकों को बड़ी संख्या में ठहरा सकेगा.
कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार ने हिमाचल के बारे में कुछ नहीं सोचा. हिमाचल को केवल एक छोटा पहाड़ी राज्य समझा और अपने कार्यकाल के दौरान राज्य को कुल 22,000 करोड़ रुपये प्रदान किए, लेकिन भाजपा सरकार ने इस राशि को हिमाचल के आर्थिक और सामरिक महत्व को ध्यान में रखते हुए तीन गुना बढ़ा दिया. रक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल ने तीन साल में काफी प्रगति की है. प्रदेश ने अपनी सड़क और दूरसंचार नेटवर्क कनेक्टिविटी को काफी बढ़ाया, भले ही भौगोलिक परिस्थितियों के कारण यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है.
ये भी पढ़ें- जयराम सरकार के 3 साल पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, रिपोर्टिंग रूम के बाहर दिया धरना
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का देश को एक बड़ा तोहफा है जो हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना के प्रभावी कार्यान्वयन में हिमाचल प्रदेश को दूसरा स्थान मिलने पर उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई दी.
'अटल टनल रोहतांग सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण'
केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल ही में समर्पित अटल टनल रोहतांग न केवल लाहौल स्पीति जिला के लोगों को लाभान्वित करेगी बल्कि यह सामरिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश को वीरभूमि का नाम देते हुए कहा कि प्रदेश के लगभग हर परिवार से एक सेवारत जवान या पूर्व सैनिक है.
ये भी पढे़ं- जेपी नड्डा ने जयराम सरकार को दी बधाई, बोले- हिमाचल में स्थापित हो रहे विकास के नए आयाम