ETV Bharat / city

हिमाचल में 26 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, जानें कैबिनेट के फैसले

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाकर 26 मई तक कर दिया गया है. इसके अलावा विवाह कार्यक्रम के दौरान बारात नहीं ले जाने के फैसले पर भी कैबिनेट ने मुहर लगाई है.

author img

By

Published : May 15, 2021, 6:21 PM IST

फोटो.
फोटो.

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया है. इस दौरान मंत्रिमंडल ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को 26 मई, 2021 को सुबह 6 बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया. इसके अलावा बैठक में कामगार और श्रमिकों के पलायन को रोकने के लिए निर्माण सामग्री से सम्बन्धित सभी दुकानों को सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को तीन घंटे के लिए खुला रखने का निर्णय लिया गया.

मंत्रिमंडल ने सभी चिकित्सा महाविद्यालयों, क्षेत्रीय, आंचलिक अस्पतालों और 200 से अधिक बिस्तरों की क्षमता वाले अस्पतालों को शव वाहन किराए पर लेने की अनुमति प्रदान की. बैठक में यह भी निर्णय लिया कि वन विभाग वन अधिकार लागू क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मृतकों के दाह संस्कार के लिए निःशुल्क लकड़ी उपलब्ध करवाएगा और वन निगम अन्य क्षेत्रों में लकड़ी उपलब्ध करवाएगा. सभी नगर निगमों को शव वाहन किराए पर लेने की अनुमति होगी.

वीडियो रिपोर्ट.

विवाह कार्यक्रम में बारात की अनुमति नहीं

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी विवाह के लिए मैरिज पैलेस, सामुदायिक हाॅल, टेंट हाउस, आउटसाइड कैटरिंग और डीजे/बैंड को किराये पर लेने की अनुमति नहीं होगी. विवाह कार्यक्रम केवल घरों या न्यायालय में 20 लोगों की पाबंदी के साथ ही सम्पन्न होंगे. विवाह कार्यक्रम के दौरान बारात की भी अनुमति नहीं होेगी.

सीएम की घोषणओं की प्रगति की मंत्री करेंगे समीक्षा

मंत्रिमण्डल ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति की भी समीक्षा की और निर्णय लिया कि प्रत्येक मंत्री 15 दिनों की समयावधि में सम्बन्धित विभाग के लिए मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा करेंगे और तीन माह के भीतर मुख्यमंत्री की सभी घोषणाओं का कार्यान्वयन आरम्भ करना सुनिश्चित करेंगे. मंत्रिमण्डल ने प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणियों के 219 पदों को अनुबंध आधार पर भरने को स्वीकृति प्रदान की. मंत्रिमण्डल ने लोगों की सुविधा के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा में 20 करोड़ रुपये की लागत से सी.टी. स्कैन 128 स्लाइस और एमआरआई 1.5 टेस्ला मशीनों को खरीदने की भी स्वीकृति प्रदान की.

सुंदरनगर के धनोटू में होगा नए रेस्ट हाउस का निर्माण

मंत्रिमंडल ने श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नेरचैक मंडी के मेक शिफ्ट कोविड-19 अस्पताल का निष्पादन करने वाली एजेंसी के लोगों की सुविधा के लिए अस्पताल में एक लेबर रूम और एक ऑपरेशन थियेटर आदि के निर्माण कार्य को शामिल करने करने के लिए कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान करने का अनुमोदन किया. बैठक में जिला मंडी के सरत्यौला में स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने और इसके संचालन के लिए आवश्यक पदों के सृजन का भी निर्णय लिया गया. मंत्रिमण्डल ने आम जन की सुविधा के लिए मंडी जिला की सुन्दरनगर तहसील के धनोटू में नए विश्राम गृह के निर्माण को स्वीकृति दी.

ये भी पढ़ें: सरकारी डिपुओं में ओटीपी के आधार पर मिलेगा राशन, कोरोना संक्रमण के चलते फैसला

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया है. इस दौरान मंत्रिमंडल ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को 26 मई, 2021 को सुबह 6 बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया. इसके अलावा बैठक में कामगार और श्रमिकों के पलायन को रोकने के लिए निर्माण सामग्री से सम्बन्धित सभी दुकानों को सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को तीन घंटे के लिए खुला रखने का निर्णय लिया गया.

मंत्रिमंडल ने सभी चिकित्सा महाविद्यालयों, क्षेत्रीय, आंचलिक अस्पतालों और 200 से अधिक बिस्तरों की क्षमता वाले अस्पतालों को शव वाहन किराए पर लेने की अनुमति प्रदान की. बैठक में यह भी निर्णय लिया कि वन विभाग वन अधिकार लागू क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मृतकों के दाह संस्कार के लिए निःशुल्क लकड़ी उपलब्ध करवाएगा और वन निगम अन्य क्षेत्रों में लकड़ी उपलब्ध करवाएगा. सभी नगर निगमों को शव वाहन किराए पर लेने की अनुमति होगी.

वीडियो रिपोर्ट.

विवाह कार्यक्रम में बारात की अनुमति नहीं

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी विवाह के लिए मैरिज पैलेस, सामुदायिक हाॅल, टेंट हाउस, आउटसाइड कैटरिंग और डीजे/बैंड को किराये पर लेने की अनुमति नहीं होगी. विवाह कार्यक्रम केवल घरों या न्यायालय में 20 लोगों की पाबंदी के साथ ही सम्पन्न होंगे. विवाह कार्यक्रम के दौरान बारात की भी अनुमति नहीं होेगी.

सीएम की घोषणओं की प्रगति की मंत्री करेंगे समीक्षा

मंत्रिमण्डल ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति की भी समीक्षा की और निर्णय लिया कि प्रत्येक मंत्री 15 दिनों की समयावधि में सम्बन्धित विभाग के लिए मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा करेंगे और तीन माह के भीतर मुख्यमंत्री की सभी घोषणाओं का कार्यान्वयन आरम्भ करना सुनिश्चित करेंगे. मंत्रिमण्डल ने प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणियों के 219 पदों को अनुबंध आधार पर भरने को स्वीकृति प्रदान की. मंत्रिमण्डल ने लोगों की सुविधा के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा में 20 करोड़ रुपये की लागत से सी.टी. स्कैन 128 स्लाइस और एमआरआई 1.5 टेस्ला मशीनों को खरीदने की भी स्वीकृति प्रदान की.

सुंदरनगर के धनोटू में होगा नए रेस्ट हाउस का निर्माण

मंत्रिमंडल ने श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नेरचैक मंडी के मेक शिफ्ट कोविड-19 अस्पताल का निष्पादन करने वाली एजेंसी के लोगों की सुविधा के लिए अस्पताल में एक लेबर रूम और एक ऑपरेशन थियेटर आदि के निर्माण कार्य को शामिल करने करने के लिए कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान करने का अनुमोदन किया. बैठक में जिला मंडी के सरत्यौला में स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने और इसके संचालन के लिए आवश्यक पदों के सृजन का भी निर्णय लिया गया. मंत्रिमण्डल ने आम जन की सुविधा के लिए मंडी जिला की सुन्दरनगर तहसील के धनोटू में नए विश्राम गृह के निर्माण को स्वीकृति दी.

ये भी पढ़ें: सरकारी डिपुओं में ओटीपी के आधार पर मिलेगा राशन, कोरोना संक्रमण के चलते फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.