शिमला: राजधानी के मशोबरा में घर से लापता हुए 29 वर्षीय युवक का शव जंगल में सड़क किनारे लगे कलवट में मिला. बताया जा रहा है कि कलवट अगली साइड से ब्लॉक हो गया था. ऐसे में उसमें पानी एकत्रित हो गया था. युवक का शव भी कलवट में पानी के बीच ही मिला. यह युवक मशोबरा का रहना वाला है बीते 23 अगस्त की शाम को घर से लापता हो गया था. यह पेशे से चालक है और ट्रक चलाता था.
जानकारी के अनुसार जब घर से यह लापता हुआ था तो उसी दिन पुलिस ने मशोबरा चौकी में इसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने उसे ढूंढने के लिए जगह-जगह पर तफ्तीश शुरू की थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं चल पा रहा था. ऐसे में बुधवार को जवानों ने जब फिर से सर्च अभियान शुरू किया उसके बाद युवक का पता चल गया.
मृतक का नाम कमल राजपूत था बताया जा रहा है. वहीं, परिजनों ने पहले ही पुलिस को बताया था कि युवक मानसिक रूप से थोड़ा परेशान चल रहा है, लेकिन अभी पुलिस की जांच में ऐसा कुछ सामने नहीं आया है. अभी तक पुलिस को मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस का मानना है कि जब इसका शव बरामद हुआ तो उसके शरीर में कोई भी निशान नहीं थे. पुलिस अभी पोस्टमार्ट रिपोर्ट का भी इंताजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पता लग पाएगा कि आखिर इसकी मौत कैसे हुई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है और परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस ने मृतक का मोबाइल ट्रक से बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि पुलिस को एक युवक का मशोबरा में शव बरामद किया. यह युवक कुछ दिनों से घर से लापता था. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी. मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि मोबाइल से उसने अंतिम क्षणों में किन लोगों से बात की थी.
ये भी पढ़ें :सुजानपुर से मिली हार का दर्द हो या अनुराग का भविष्य में CM बनना, बेबाक इंटरव्यू ETV BHARAT पर