रामपुर/बुशहर: शिमला जिले के (Gram Panchayat Labana Sadana rampur) दुर्गम क्षेत्र काओबील ग्राम पंचायत लबाना-सदाना में उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में पोषण अभियान के अन्तर्गत एक कार्यशाला का आयोजन (DC shimla reached rampur) किया गया. इस कार्यशाला के दौरान डीसी शिमला ने स्थानीय पंचायत के अन्तर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों का हालचाल जाना. साथ ही इस क्षेत्र में प्रथम बार गर्भवती महिला (Poshan Abhiyaan Himachal) की गोद भराई भी करवाई गई.
ये भी पढ़ें: विशाखापट्टनम नेवी बेस कैंप से लापता हुआ कांगड़ा का जवान, पिता ने पीएम मोदी और रक्षा मंत्री से लगाई गुहार
वहीं, प्रशासन द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत 10 बेटियों (Beti bachao beti padhao Himachal) के जन्म पर बधाई संदेश भी दिया गया. इसके अलावा कार्यक्रम में सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत लोगों की शिकायतें भी सुनी गई. इस दौरान उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी द्वारा सम्बंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए (Sushasan saptah) गए. इस कार्य शाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी, वंदना चौदान, एसडीएम रामपुर यादविंद्र पाल, एसएमओ रामपुर व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूर रहे.
ये भी पढ़ें: मैंझा में नेचर और एम्यूजमेंट पार्क बनाने की तैयारी, 2 करोड़ रुपए होंगे खर्च: विपिन परमार