रामपुर: कुल्लू के पर्यटन स्थल बागा सराहन (Baga Sarahan tourist places in Kullu) को नई राहें नई मंजिलें योजना के तहत पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कुल्लू प्रशासन ने हरकत तेज कर दी है. इसी कड़ी में वीरवार को उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu Ashutosh Garg) बंजार उपमंडल के बठाहड से लगभग 12 किलोमीटर का लंबा सफर तय करके पैदल सर्वे करके देर शाम सराहन पहुंचे. इस सर्वे में उपयुक्त आशुतोष गर्ग के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
कड़ी मशक्कत के बाद बशलेऊ जोत की खड़ी चढ़ाई और 6 किलोमीटर की उतराई के बाद बागा उपायुक्त टीम के साथ सराहना पहुंचे. हालांकि उपायुक्त कुल्लू के स्वागत के लिए स्थानीय पंचायत के प्रधान प्रेम ठाकुर और पंचायत प्रतिनिधि सहित आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर कार्यकर्ताओं के साथ बशलेऊ जोत पहले ही पहुंच चुके थे. जहां सभी ने उपायुक्त और उनकी टीम का स्वागत किया और पर्यटन की दृष्टि से विकसित हेतु बशलेऊ जोत के संबंध में विशेष चर्चा की गई.
इस दौरान उपयुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि बागा सराहन में पर्यटन की दृष्टि से अपार संभावना है. नई राहें नहीं मंजिलें योजना (Nayi Rahein Nayi Manzil Yojna Himachal) के अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बागा सराहन को इस योजना के तहत लाने की घोषणा की थी. उसी संदर्भ में यह पैदल सर्वे किया गया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से विचार-विमर्श करके बागा सराहन से बठाहड़ तक (Road from Baga Sarahan to Bathar) सड़क निर्माण को लेकर प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की जाएगी और उसे सरकार के समक्ष रखा जाएगा.