किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के डीसी हेमराज बैरवा ने जिला के सभी विभागों को निर्देश दिए है कि जिला के सभी इलाकों में सर्दियों में सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार से दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला किन्नौर में सर्दियों में सबसे अधिक सड़क बंद, बिजली की तारे टूटने से बिजली घुल होना, पानी के नल इत्यादि झमने की समस्या है. ऐसे में सभी विभागों को निर्देश दिए गए है कि सभी विभाग अपने काम को दुरुस्त करके रखे ताकि सर्दियों में लोगों को परेशानियां पेश न आए.
हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला के आईपीएच, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग के अलावा दूसरे विभागों को भी सर्दियों में बर्फबारी के दौरान होने वाली समस्याओं पर तैयारी के निर्देश दिए गए हैं. इसमें स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी को भी सर्दियों में कूड़ा एकत्रीकरण की व्यवस्था इत्यादि पर विचार कर तैयारियां करने को कहा गया है.
डीसी किन्नौर ने कहा कि जिला के दुर्घम क्षेत्रों में सड़क बंद होने की अधिक संभावना बनी रहती है. उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़कों को दुरुस्त करने की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिला में बर्फबारी के दौरान लोगों को पीने के पानी, बिजली की समस्या भी रहती है. ऐसे में डीसी ने सही तरीके से व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: निगम भंडारी बने हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, यदुपति को बनाया गया कार्यवाहक अध्यक्ष
ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर कमेटी का गठन करेगी जिला कांग्रेस