शिमला: पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. एक ओर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, दूसरी ओर हिमाचल में भी कोरोना पांव पसार रहा है. यहां रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी शिमला में रविवार को कोरोना के 11 नए मामले आने से हड़कंप मच गया है.
दरअसल शिमला में रविवार सुबह कोरोना के 5 मामले सामने आए हैं. वहीं, रविवार दोपहर में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल है. शिमला के बैनमोर, संजौली, टुटू और एजी ऑफिस में कोरोना ने दस्तक दी है. कोरोना मामले सामने आने के बाद इन इलाकों को सील किया गया है. एजी ऑफिस के एक कर्मचारी में भी कोरोना की पुष्टि होने के बाद एजी ऑफिस को सील किया गया है.
प्रशासन अब इन इलाकों को सेनिटाइज कर रहा है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद शिमला जिला के डीसी अमित कश्यप ने लोगों से भीड़भाड़ के क्षेत्र में न जाने की अपील की है. अमित कश्यप ने लोगों से नियमों का पालन करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि शिमला जिला में अभी तक कोरोना के 136 ही मामले सामने आए हैं. यह मामले बाकी जिलों के मुकाबले कम हैं.
डीसी शिमला ने कहा कि आने वाले दो महीने काफी महत्वपूर्ण है. लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. लोग भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचे और यदि लोगों को कहीं भीड़ नजर आती है तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दें. उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते ही मास्क पहनना आवश्यक है. नियमित रूप से हाथों को सेनिटाइज करें या फिर साबुन से हाथों को धोएं, सरकार के दिए गए दिशा निर्दशों का अनुपालना करें जिससे इस महामारी से बचाव हो सकेगा.
बता दें कि शिमला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 136 पहुंच गई हैं. वहीं, अब जिला में 78 एक्टिव मरीज हैं. जिला में कोरोना से 55 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 2136 पहुंच चुकी है, जिनमें 929 एक्टिव मरीज हैं. वहीं, 1178 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. प्रदेश में कोरोना से 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 15 लोग इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.
ये भी पढ़ें: विजय दिवस: कारगिल युद्ध का वो पहला शहीद जिसे 21 साल बाद भी नहीं मिला न्याय