शिमलाः पूरे देश में शिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. सभी शिव मंदिरों के बाहर लंबी- लंबी कतारें भक्तों की लगी रही. शिमला के सबसे प्राचीन मिडल बाज़ार के शिव मंदिर के बाहर भी भक्तों की कतारें दर्शनों के लिए दिखी.
राजधानी में बारिश हो रही है लेकिन इसके बावजूद भी लोगों की आस्था में कोई कमी नहीं है. श्रद्धालु सुबह -सुबह ही मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच गए हैं. श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान शिव की पूजा आराधना कर शिव का जलाभिषेक करने के साथ ही बेल पत्र और दूध दही चढ़ाया.
मंदिर को भी खास तरीके से फूल पत्तों से साजया गया Le. वहीं. खास इंतेज़ाम भी मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों के लिए किए गए थे. मंदिर के पुजारी वासुदेव का कहना है इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था ओर उसी की खुशी में शिवरात्रि मनाई जाती है. शिवरात्रि का महत्व रात को है ऐसे में मंदिर में विशेष पूजा और जागरण रात को किया जाता है.
मंदिर के इतिहास की बात की जाए तो यह मंदिर 150 साल पुराना है और यहां स्वयंभू शिवलिंग है.जिसके बाद में मंदिर बना कर उसमें रखा गया है . वहीं, इस अवसर पर शहर के अन्य मन्दिरों में भी दिन भर भक्तों की भीड़ उमड़ी रही.
शहर में जगह-जगह भगवान शिव का प्रसाद घोटा बांटा गया और व्रत के आटे के पकौड़े के साथ ही खीर, चना बटूरा का प्रसाद भी बाजारों में बांटा गया.
ये भी पढ़ेःराशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सर्विस से नहीं मिल रहा राशन, उपभोक्ता परेशान