शिमलाः माकपा की राज्य कमेटी व सीपीएम के विधायक राकेश सिंघा ने प्रदेश की सरकार से आग्रह किया है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में फंसे जम्मू कश्मीर के मजदूरों को घर जाने की इजाजत दी जाए.
साथ ही कहा कि जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर व हिमाचल प्रदेश की सरकार इनके लिए परिवहन का प्रबन्ध करें. विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि आज हजारों की संख्या में मजदूर जो खैर के कटान व अन्य कार्यों के लिए आए थे. जिसका काम लगभग एक माह पहले समाप्त हो गया है और शिमला में कुछ ऐसे मजदूर हैं, जो कम समय के लिए सर्दियों में यहां आते हैं और फिर वापिस लौट जाते हैं, वह अकस्मात लॉकडाउन व कर्फ्यू के कारण प्रदेश में फंस गए हैं.
इनमें अधिकांश मजदूर आज जंगलों व अस्थायी ढेरों में रहने को मजबूर है. आज लॉकडाउन के 28 दिन बीतने के पश्चात इनके पास जो भी कमाई थी, वह भी समाप्त हो गई हैं और रोटी का भी संकट पैदा हो गया है.
वहीं उन्होंने कहा कि अब रमजान भी शुरू हो गया है और इनको इस हालत में घर जाना अत्यंत आवश्यक है. प्रदेश सरकार व जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर से आग्रह है कि इन मजदूरों की इस विषम परिस्थिति के मद्देनजर इन्हें अपने घर जम्मू कश्मीर जाने की इजाजत दें कर इनके जाने के लिए परिवहन का प्रबंध दोनों सरकारे करें. इस विशेष परिस्थिति में इनको शीघ्र घर भेज कर राहत दी जाए.