शिमला: हिमाचल विधानसभा(Himachal Assembly) के मानसून सत्र(monsoon session) में माकपा विधायक राकेश सिंघा(CPI(M) MLA Rakesh Singha) ने सीएम जयराम ठाकुर(CM Jairam Thakur) की जमकर तारीफ की. सिंघा ने सीएम जयराम ठाकुर को दयालु दिल वाला नेता बताया. साथ ही कहा कि जिस रफ्तार से वह आगे बढ़ रहे हैं, उससे वह पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Former CM Virbhadra Singh)जैसे नहीं तो कम से कम उनकी बराबरी जरूर करेंगे.
माकपा विधायक ने कहा कि कुछ गुण नेचुरल होते हैं और वो इनमें यानी सीएम जयराम ठाकुर में हैं. इनका स्वभाव ही ऐसा है कि जिसे बदला नहीं जा सकता ये बहुत दयालु दिल के हैं. तारीफ के इतने शब्द सुनकर जयराम ठाकुर मुस्कुराए और कहा कि विधायक राकेश सिंघा के यह रिमाक्स वह हमेशा अपने दिल के पास रखेंगे. दरअसल, माकपा विधायक राकेश सिंघा ने न्यू पेंशन स्कीम (New Pension Scheme)यानी एनपीएस के तहत आने वाले कर्मियों की आकस्मिक मौत पर अतिरिक्त रिलीफ से जुड़ा सवाल किया था. केंद्र सरकार ने ऐसे कर्मियों के लिए अतिरिक्त राहत का प्रावधान किया. सिंघा का आग्रह था कि हिमाचल सरकार (Himachal Government)भी क्या ऐसा प्रावधान करेगी. साथ ही ये भी सवाल किया था कि 2003 के बाद एनपीएस के तहत आने वाले कितने कर्मियों की मौत हुई है? जवाब में सीएम ने बताया कि कुछ राज्यों ने केंद्र के प्रावधान को एडॉप्ट (Adopt)किया है.
जहां तक पंजाब व गुजरात की बात है तो उन राज्यों ने इसे लागू नहीं किया है. हिमाचल की अपनी स्थितियां हैं और राज्य सरकार ने एनपीएस कर्मियों को अन्य कई लाभ दिए हैं. उनमें दस लाख की ग्रेच्युटी शामिल है और उसके लिए बजट में 110 करोड़ का प्रावधान है. सीएम ने अपने जवाब में ये भी बताया कि हिमाचल में 2003 के बाद एनपीएस के अंतर्गत आने वाले 2114 कर्मियों की मौत हुई है. इसी सवाल पर राकेश सिंघा ने अपना मत व्यक्त करते हुए सीएम जयराम ठाकुर की जमकर तारीफ की. सिंघा ने कहा कि यदि सीएम जयराम ठाकुर केंद्र के प्रावधान को लाहगू करते हैं और उसकी घोषणा अभी करते हैं तो उनके मुंह में घी शक्कर. सिंघा यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सीएम जयराम ठाकुर हिमाचल को मॉडल बनाना चाहते हैं तो इस प्रावधान को अभी लागू करने का ऐलान कर दें. यदि सीएम ने ऐसा कर दिया तो वे मेरे लिए बहुत बड़े आदर्श होंगे.
माकपा एमएलए राकेश सिंघा की तारीफ को सीएम जयराम ठाकुर ने भी मुस्कुरा कर स्वीकार किया और उनका धन्यवाद किया. बाद में दोपहर के भोजन के दौरान भोजन कक्ष में सीएम जयराम ठाकुर व अन्य नेता मौजूद थे तो सीएम ने राकेश सिंघा व अन्य सभी नेताओं की मौजूदगी में तारीफ के लिए माकपा एमएलए का धन्यवाद किया. सीएम ने इससे पहले सदन में ये भी कहा था कि दयालु होना अच्छी बात होती है. ये थे राकेश सिंघा के हू-ब-हू शब्द, 'मैं समझता हूं कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री बहुत दयालु दिल के हैं और यदि इनकी यही रफ्तार रही तो देयर इज नो डाउट कि जिस तरह से हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह जी रहे हैं और अगर उन्हें पार नहीं कर पाए तो ही कैन बी इक्युवेलेंट टू हिम.'
ये भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा सत्र: विधानसभा की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित