ETV Bharat / city

पीएम मोदी की शिमला रैली से लोगों को मिली निराशा: संजय चौहान - communist party Himachal

हिमाचल की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का मानना है कि आज मोदी सरकार के 8 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर शिमला में जो रैली का आयोजन किया गया है उससे देश व प्रदेश की जनता को निराशा ही हाथ लगी है. माकपा के राज्य सचिवमण्डल सदस्य संजय चौहान ने कहा कि (Sanjay Chauhan on PM Modi Rally) प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश व प्रदेश के लिए कोई भी नई परियोजना की घोषणा नहीं की गई है.

PM Modi Rally in Shimla
माकपा नेता संजय चौहान
author img

By

Published : May 31, 2022, 6:44 PM IST

शिमला: हिमाचल की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का मानना है कि आज मोदी सरकार के 8 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर शिमला में जो रैली का आयोजन किया गया है उससे देश व प्रदेश की जनता को निराशा ही हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश व प्रदेश के लिए कोई भी नई परियोजना की घोषणा नहीं की गई है. आज तक जो भी मोदी सरकार के द्वारा वायदे व घोषणाएं की गई हैं, उन्हें भी पूर्ण नहीं किया गया है.

माकपा के राज्य सचिवमण्डल सदस्य संजय चौहान ने कहा कि (Sanjay Chauhan on PM Modi Rally) अगर अतीत में झांके तो 2014 में 8 वर्ष पूर्व बीजेपी ने वायदा किया था कि यदि वह सत्ता में आती है तो 100 दिन में महंगाई कम करेगी, हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार के अवसर सृजित करेगी, कृषि संकट को दूर करने के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करेगी और प्रत्येक फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) के दायरे में लाएगी, सेब पर आयात शुल्क 100 प्रतिशत किया जाएगा और इसके अतिरिक्त देशवासियों को कई प्रकार के सपने दिखाए गए थे. लेकिन मोदी सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी और कृषि का संकट चरम पर है.

माकपा नेता संजय चौहान

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा लागू की जा रही नवउदारवादी नीतियों के चलते देश में महंगाई की दर कई दशकों में सबसे अधिक है. रोजगार समाप्त किया जा रहा है, कृषि क्षेत्र में सरकार द्वारा सब्सिडी कम करने से किसान कि लागत कीमत में कई गुना वृद्धि हो गई है और किसान को उसके उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. जिससे कृषि का संकट और अधिक बढ़ा है. पूंजीपतियों को फायदा देने के लिए श्रम कानूनों में बदलाव कर मजदूरों के अधिकारों पर हमला किया जा रहा है.

देश के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को चहेते कॉरपोरेट घरानों को कौड़ियों के भाव में बेचा जा रहा है. इन नीतियों के कारण देश में अमीर और अमीर व गरीब और गरीब हो रहा है. एक ओर देश में अरबपतियों की संख्या बढ़ रही है दूसरी ओर मजदूर, किसान व आम जनता का रोजी रोटी का संकट बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी देश व प्रदेश की जनता से आह्वान करती है कि मोदी सरकार के द्वारा लागू की जा रही जनविरोधी नवउदारवादी नीतियों को पलटने के लिए आंदोलन करें ताकि देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व कृषि संकट से निजात पाई जा सके.

ये भी पढ़ें: PM Modi ने हिमाचल के लोगों को किया निराश, नहीं की कोई घोषणा: प्रतिभा सिंह

शिमला: हिमाचल की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का मानना है कि आज मोदी सरकार के 8 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर शिमला में जो रैली का आयोजन किया गया है उससे देश व प्रदेश की जनता को निराशा ही हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश व प्रदेश के लिए कोई भी नई परियोजना की घोषणा नहीं की गई है. आज तक जो भी मोदी सरकार के द्वारा वायदे व घोषणाएं की गई हैं, उन्हें भी पूर्ण नहीं किया गया है.

माकपा के राज्य सचिवमण्डल सदस्य संजय चौहान ने कहा कि (Sanjay Chauhan on PM Modi Rally) अगर अतीत में झांके तो 2014 में 8 वर्ष पूर्व बीजेपी ने वायदा किया था कि यदि वह सत्ता में आती है तो 100 दिन में महंगाई कम करेगी, हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार के अवसर सृजित करेगी, कृषि संकट को दूर करने के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करेगी और प्रत्येक फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) के दायरे में लाएगी, सेब पर आयात शुल्क 100 प्रतिशत किया जाएगा और इसके अतिरिक्त देशवासियों को कई प्रकार के सपने दिखाए गए थे. लेकिन मोदी सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी और कृषि का संकट चरम पर है.

माकपा नेता संजय चौहान

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा लागू की जा रही नवउदारवादी नीतियों के चलते देश में महंगाई की दर कई दशकों में सबसे अधिक है. रोजगार समाप्त किया जा रहा है, कृषि क्षेत्र में सरकार द्वारा सब्सिडी कम करने से किसान कि लागत कीमत में कई गुना वृद्धि हो गई है और किसान को उसके उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. जिससे कृषि का संकट और अधिक बढ़ा है. पूंजीपतियों को फायदा देने के लिए श्रम कानूनों में बदलाव कर मजदूरों के अधिकारों पर हमला किया जा रहा है.

देश के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को चहेते कॉरपोरेट घरानों को कौड़ियों के भाव में बेचा जा रहा है. इन नीतियों के कारण देश में अमीर और अमीर व गरीब और गरीब हो रहा है. एक ओर देश में अरबपतियों की संख्या बढ़ रही है दूसरी ओर मजदूर, किसान व आम जनता का रोजी रोटी का संकट बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी देश व प्रदेश की जनता से आह्वान करती है कि मोदी सरकार के द्वारा लागू की जा रही जनविरोधी नवउदारवादी नीतियों को पलटने के लिए आंदोलन करें ताकि देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व कृषि संकट से निजात पाई जा सके.

ये भी पढ़ें: PM Modi ने हिमाचल के लोगों को किया निराश, नहीं की कोई घोषणा: प्रतिभा सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.