ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद विकास के पहिए रुके: संजय चौहान - Sanjay Chauhan on jairam government

कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव संजय चौहान (Sanjay Chauhan on jairam government) ने कहा कि पार्टी सरकार व नगर निगम की इस भेदभावपूर्ण व लचर कार्य प्रणाली की कड़ी निंदा करती है और शिमला शहर में ठप पड़े विकासात्मक कार्यों को तुरंत गति प्रदान करने की मांग करती है.

Sanjay Chauhan on jairam government
संजय चौहान
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 4:43 PM IST

शिमला: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का कहना है कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार व नगर निगम शिमला में सत्तासीन हुई है शिमला शहर के विकास पर लगभग ग्रहण लग गया है और विकास का पहिए बिल्कुल थम गए हैं. यहां तक कि पूर्व नगर निगम द्वारा शहर के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं को भी सरकार पूरा करने में पूर्णतः विफल रही है.

कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव संजय चौहान (Sanjay Chauhan on jairam government) ने कहा कि पार्टी सरकार व नगर निगम की इस भेदभावपूर्ण व लचर कार्य प्रणाली की कड़ी निंदा करती है और शिमला शहर में ठप पड़े विकासात्मक कार्यों को तुरंत गति प्रदान करने की मांग करती है. अन्यथा सरकार व नगर निगम के इस भेदभावपूर्ण रवैये के प्रति जनता को लामबंद कर आंदोलन किया जाएगा.

माकपा जिला सचिव संजय चौहान (CPI(M) District Secretary Sanjay Chauhan) ने कहा कि सरकार व नगर निगम के भेदभावपूर्ण रवैये का एक जीता जागता उदाहरण शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने और ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली बहुयामी शिमला रोपवे परियोजना के निर्माण कार्य को शुरू नहीं करके पूरी तरह से नजरअंदाज करना है. यह रोपवे टूटीकंडी से मालरोड तक बनना था और इसकी आधारशिला 23 जून, 2015 को रखी गई थी. इसकी लंबाई 3600 मीटर है और इसमें एक घंटे में करीब 1000 व्यक्ति सफर कर सकते हैं.

संजय चौहान ने कहा कि इससे शिमला शहर में न केवल पर्यटन को बढ़ावा बल्कि शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलनी थी. इससे नगर निगम शिमला को प्रतिवर्ष करीब 11 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होनी थी. जिससे शहर के विकास को गति प्रदान की जा सकती थी. संजय चौहान ने कहा किवर्ष 2015 में प्रदेश में तीन रोपवे परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई थी. इनमें शिमला में टूटीकंडी से मालरोड, कांगड़ा में धर्मशाला से मैकलोडगंज और हिमानी चामुंडा रोपवे थे और इनके शिलान्यास भी किए गए थे, लेकिन आज धर्मशाला से मैकलोडगंज के लिए रोपवे शुरू हो गया है और शिमला में टूटीकंडी से मालरोड का कार्य भी सरकार द्वारा अभी तक शुरू नहीं किया गया है.

संजय चौहान ने कहा कि सरकार इस बहुयामी परियोजना के कार्य कराने में कोई भी रुचि नहीं दिखा रही है. जिससे सरकार का शिमला शहर के विकास करवाने में भेदभावपूर्ण रवैया स्पष्ट होता है और शहर के विधायक जो सरकार में शहरी विकास मंत्री भी हैं की कार्य प्रणाली पर भी बड़ा प्रश्नचिन्ह लगता है.

संजय चौहान ने कहा कि जहां शिमला शहर की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए इसकी सुंदरता बनाए रखने के लिए विकास की योजनाएं बनाकर इस पर अमल कर दिशा तय की जानी चाहिए थी, वहीं आज शहर में जो भी थोड़े बहुत कार्य किए जा रहे हैं वह केवल मात्र सरकार के चेहतों व चन्द ठेकेदारों को फायदा देने के लिए और उनकी इच्छा अनुसार किए जा रहे हैं.

संजय चौहान ने कहा कि शहर में ठेकेदारों को फायदा देने के लिए केवल मात्र कंक्रीट के डंगे लगाने का कार्य किया जा रहा है. जिससे शिमला शहर की हरियाली व सुंदरता को विकृत किया जा रहा है. इससे सरकार, नगर निगम शिमला व शहरी विकास मंत्री की शहर के प्रति भेदभावपूर्ण व लचर कार्य प्रणाली उजागर होती है और स्पष्टरूप में शिमला शहर के विकास पर ग्रहण लग गया है.

संजय चौहान ने कहा कि इससे आज शहर की छवि धूमिल हो रही है और शिमला शहर जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहाड़ों की रानी के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुका था उसे खोने की कगार पर है. सीपीएम शहर की जनता से आग्रह करती है कि सरकार व नगर निगम की शिमला के शहर के विकास के प्रति इस भेदभावपूर्ण व लचर रवैये के विरुद्ध एकजुट होकर इनकी भेदभावपूर्ण नीतियों को बदलने के लिए सब मिलकर संघर्ष करे और इस शिमला शहर के गौरव को बचाए.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में मौसम ने ली करवट: 24 जनवरी तक खराब रहेगा मौसम

शिमला: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का कहना है कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार व नगर निगम शिमला में सत्तासीन हुई है शिमला शहर के विकास पर लगभग ग्रहण लग गया है और विकास का पहिए बिल्कुल थम गए हैं. यहां तक कि पूर्व नगर निगम द्वारा शहर के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं को भी सरकार पूरा करने में पूर्णतः विफल रही है.

कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव संजय चौहान (Sanjay Chauhan on jairam government) ने कहा कि पार्टी सरकार व नगर निगम की इस भेदभावपूर्ण व लचर कार्य प्रणाली की कड़ी निंदा करती है और शिमला शहर में ठप पड़े विकासात्मक कार्यों को तुरंत गति प्रदान करने की मांग करती है. अन्यथा सरकार व नगर निगम के इस भेदभावपूर्ण रवैये के प्रति जनता को लामबंद कर आंदोलन किया जाएगा.

माकपा जिला सचिव संजय चौहान (CPI(M) District Secretary Sanjay Chauhan) ने कहा कि सरकार व नगर निगम के भेदभावपूर्ण रवैये का एक जीता जागता उदाहरण शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने और ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली बहुयामी शिमला रोपवे परियोजना के निर्माण कार्य को शुरू नहीं करके पूरी तरह से नजरअंदाज करना है. यह रोपवे टूटीकंडी से मालरोड तक बनना था और इसकी आधारशिला 23 जून, 2015 को रखी गई थी. इसकी लंबाई 3600 मीटर है और इसमें एक घंटे में करीब 1000 व्यक्ति सफर कर सकते हैं.

संजय चौहान ने कहा कि इससे शिमला शहर में न केवल पर्यटन को बढ़ावा बल्कि शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलनी थी. इससे नगर निगम शिमला को प्रतिवर्ष करीब 11 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होनी थी. जिससे शहर के विकास को गति प्रदान की जा सकती थी. संजय चौहान ने कहा किवर्ष 2015 में प्रदेश में तीन रोपवे परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई थी. इनमें शिमला में टूटीकंडी से मालरोड, कांगड़ा में धर्मशाला से मैकलोडगंज और हिमानी चामुंडा रोपवे थे और इनके शिलान्यास भी किए गए थे, लेकिन आज धर्मशाला से मैकलोडगंज के लिए रोपवे शुरू हो गया है और शिमला में टूटीकंडी से मालरोड का कार्य भी सरकार द्वारा अभी तक शुरू नहीं किया गया है.

संजय चौहान ने कहा कि सरकार इस बहुयामी परियोजना के कार्य कराने में कोई भी रुचि नहीं दिखा रही है. जिससे सरकार का शिमला शहर के विकास करवाने में भेदभावपूर्ण रवैया स्पष्ट होता है और शहर के विधायक जो सरकार में शहरी विकास मंत्री भी हैं की कार्य प्रणाली पर भी बड़ा प्रश्नचिन्ह लगता है.

संजय चौहान ने कहा कि जहां शिमला शहर की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए इसकी सुंदरता बनाए रखने के लिए विकास की योजनाएं बनाकर इस पर अमल कर दिशा तय की जानी चाहिए थी, वहीं आज शहर में जो भी थोड़े बहुत कार्य किए जा रहे हैं वह केवल मात्र सरकार के चेहतों व चन्द ठेकेदारों को फायदा देने के लिए और उनकी इच्छा अनुसार किए जा रहे हैं.

संजय चौहान ने कहा कि शहर में ठेकेदारों को फायदा देने के लिए केवल मात्र कंक्रीट के डंगे लगाने का कार्य किया जा रहा है. जिससे शिमला शहर की हरियाली व सुंदरता को विकृत किया जा रहा है. इससे सरकार, नगर निगम शिमला व शहरी विकास मंत्री की शहर के प्रति भेदभावपूर्ण व लचर कार्य प्रणाली उजागर होती है और स्पष्टरूप में शिमला शहर के विकास पर ग्रहण लग गया है.

संजय चौहान ने कहा कि इससे आज शहर की छवि धूमिल हो रही है और शिमला शहर जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहाड़ों की रानी के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुका था उसे खोने की कगार पर है. सीपीएम शहर की जनता से आग्रह करती है कि सरकार व नगर निगम की शिमला के शहर के विकास के प्रति इस भेदभावपूर्ण व लचर रवैये के विरुद्ध एकजुट होकर इनकी भेदभावपूर्ण नीतियों को बदलने के लिए सब मिलकर संघर्ष करे और इस शिमला शहर के गौरव को बचाए.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में मौसम ने ली करवट: 24 जनवरी तक खराब रहेगा मौसम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.