समस्तीपुर: जिले के सरायरंजन में बने शिव गौशाला आजकल कुछ खास वजहों से चर्चा में बनी हुई है. दरअसल, इस गौशाला की चर्चा केंद्र की मोदी सरकार की कुछ योजनाओं के नाम के कारण हो रही है. यहां मौजूद गायों का नाम केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम पर रखा गया है.
किसी भी सरकार या किसी खास सियासी चेहरे के साथ-साथ जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को लेकर लोगों का अपना खास लगाव होता है. अपनी इस संवेदना को लोग अपने-अपने तरीके से बयां भी करते हैं. कुछ इसी का दिलचस्प उदाहरण सरायरंजन प्रखंड से महज कुछ दूरी पर बनी शिव गौशाला है. इसी ब्लॉक के कल्याणपुर निवासी अजीत कुमार झा ने मोदी सरकार और उनके विभिन्न योजनाओं से प्रभावित होकर अपनी गायों का नाम उन्ही योजनाओं पर रखते हैं. तीन गाय से इस गौशाला की शुरूआत करने वाले अजीत के पास अब कुल 17 गाय हैं.
गाय का नाम भी जान लीजिए
गौशाला में नोटबंदी , जीएसटी, उज्ज्वला, कैशलेस, आयुष्मान भारत समेत गांधी और मोदी नाम की गाय हैं. खास बात यह है कि ये बेजुबान गाय भी अपने इस खास नाम से वाकिफ है. पशुपालक अजीत के नाम पुकारे जाने पर सभी गायें देखती और इशारे भी समझती हैं.
क्यों दिया ये नाम?
संस्कृत विषय से आनर्स अजीत कुमार झा को पढ़ाई के दौरान ही गोपालन की प्रेरणा मिली. वैसे वो मोदी सरकार के साथ-साथ नीतीश सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे शराबबंदी से भी प्रभावित हुए. लेकिन अजीत कहते हैं कि शराबबंदी के बाद शराब के अवैध खेल की वजह से उन्होंने अपनी गाय को यह नाम नहीं दिया. उनका कहना है कि मोदी सरकार की जो योजना उन्हें अच्छी लगी है. उसी के आधार पर उन्होंने अपनी गायों का नाम रखा है.
गायों का नाम योजनाओं के नाम पर रखे जाने के कारण समस्तीपुर की ये शिव गौशाला आज चर्चा में हैं. लोग गायों को योजनाओं के नाम से पुकारने के लिये यहां पहुंच रहे हैं.