किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में शुक्रवार को कोविड-19 वेक्सिनेशन को लेकर ड्राइ रन आयोजित हुआ. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने टिकाकरण का पूर्वाभ्यास किया.
कोविड ड्राइ रन के अवसर पर एसडीएम कल्पा व ब्लॉक टास्क फोर्स के चेयरमैन ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि ड्राइ रन पर रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय की कोविड वेक्सिनेशन की तैयारियों को लेकर जायजा लिया, जिसमें उनके साथ सीएमओ किन्नौर डॉ. सोनम नेगी भी मौजूद रहे.
कोविड वेक्सिनेशन की व्यवस्था का किया निरीक्षण
एसडीएम कल्पा मेजर अवनीन्द्र शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेशभर में कोविड वेक्सिनेशन को लेकर पूर्वाभ्यास चला हुआ है. ऐसे में जिला किन्नौर के तीनों खंडों में कोविड ड्राइ रन के बारे में तैयारियां व योजनाएं चलाई गई. इस सन्दर्भ में गुरुवार रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय में उन्होंने डॉक्टर व सीएमओ के साथ कोविड वेक्सिनेशन की व्यवस्था का निरीक्षण भी किया है.
वहीं, सीएमओ किन्नौर डॉक्टर सोनम नेगी ने कहा कि पूरे प्रदेशभर के साथ जिला किन्नौर में भी कोविड वेक्सिनेशन ड्राइ रन चला हुआ है जिसमें आगामी दिनों में वेक्सिनेशन को किस प्रकार काम किया जाना है, उसकी तैयारियां की जा रही है.
इस तरह होगा टिकाकरण
उन्होंने कहा कि कोविड वेक्सिनेशन चुनाव आयोग के चुनावी प्रकिया की तरह चलेगी. इसमें जिस व्यक्ति को वेक्सिनेशन लगेगी, उसके पहचान पत्र के साथ उसके मोबाइल में एक ओटीपी आएगा. इसके बाद चिकित्सालय में वेक्सिनेशन अधिकारी उस व्यक्ति की पहचान कर उसे वेक्सिनेशन प्रकिया के तहत वैक्सीन देंगे.
उन्होंने कहा कि कोविड वेक्सिनेशन सबसे पहले, कोविड मरीज, कोविड फ्रंट वॉरियर को दिया जाएगा जिसकी सूची कोविड पोर्टल पर पहले से तैयार है.
बता दें कि रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय के अलावा जिला के पूह, निचार खंड में भी ड्राइ रन हुआ है जिसके तहत सभी डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वेक्सिनेशन की प्रकिया के बारे में पूर्वाभ्यास करवाया गया ताकि आने वाले समय मे टिकाकरण प्रकिया के लिए स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर, आशावर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तैयार हो सकें.
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन का दूसरा ड्राइ रन, IGMC में 2100 कोरोना योद्धाओं को लगेगी वैक्सीन