शिमला: देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. देश में रविवार को 39 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस (Coronavirus) के 39 हजर 70 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 419 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक इस जानलेवा बीमारी से 4 लाख 27 हजार 862 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 43 हजार 910 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4 लाख 06 हजार 822 है. देश में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 19 लाख 34 हजार 455 मामले सामने आ चुके हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5,331 मामलों की कमी आई है. मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. रविवार सुबह तक देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की 50.68 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.
-
#7PMupdate
— National Health Mission HP (@nhm_hp) August 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
@jairamthakurbj @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @hemrajb @PIBShimla @DDNewsHimachal @dprhp pic.twitter.com/qrDoZAKS0O
">#7PMupdate
— National Health Mission HP (@nhm_hp) August 8, 2021
@jairamthakurbj @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @hemrajb @PIBShimla @DDNewsHimachal @dprhp pic.twitter.com/qrDoZAKS0O#7PMupdate
— National Health Mission HP (@nhm_hp) August 8, 2021
@jairamthakurbj @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @hemrajb @PIBShimla @DDNewsHimachal @dprhp pic.twitter.com/qrDoZAKS0O
वहीं, हिमाचल प्रदेश में नए मामलों में थोड़ी कमी आई है. रविवार को हिमाचल में 187 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक संक्रमित की मौत हुई है. आज 172 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,518 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 07 हजार 887 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 02 हजार 366 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस एक बार फिर से 2 हजार के करीब पहुंच गया पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 1,962 एक्टिव केस हैं.
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 29,29,325 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 27,21,368 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल पर 60 हजार करोड़ का कर्ज, फिर भी सचिवालय की मरम्मत पर खर्च कर दिए करोड़ों रुपये