शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,774 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,90,510 हो गई. वहीं, 306 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,75,434 हो गई है. देश में लगातार 45 दिन से कोविड-19 संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या (daily cases of covid-19 infection) 15,000 से नीचे है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 92,281 हो गई, जो कि कुल मामलों का 0.27 फीसदी है. यह संख्या पिछले 560 दिन में सबसे कम है. वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.36 फीसदी है और यह मार्च, 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 996 की कमी आई है. आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.65 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 69 दिन से दो प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर 0.70 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 28 दिन से एक प्रतिशत से कम है. देश में अभी तक कुल 3,41,22,795 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान (nationwide vaccination campaign) के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 132.93 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 68 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राहत की बात यह है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,843 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 27 हजार 939 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 23 हजार 473 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal ) अभी 606 हैं.
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (रविवार , 12 दिसंबर, शाम 7 बजे तक) कुल 39,25,002 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 36,97,061 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी 2 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग में है. पिछले 24 घंटों में कोरोना टेस्ट के लिए 2,512 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश पूर्ण टीकाकरण वाला देश का पहला राज्य बन गया है. कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में रविवार रात 9 बजे तक (एक दिन में) 419 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 1,12,80,467 वैक्सीन की डोज दी गई है. हिमाचल में अब तक 58,46,339 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 54,34,128 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज (Himachal pradesh fully vaccinated) दी गई है.
ये भी पढ़ें: शिमला के बड़ी पर्यटकों की आमद, 90 फीसदी तक पहुंची होटलों में ऑक्यूपेंसी