शिमला: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसी मुद्दे पर शनिवार को डीसी शिमला अमित कश्यप ने निजी व सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल व नगर निगम पार्षद के साथ एक बैठक कर कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जरूरी निर्देश दिए.
डीसी ने कहा कि इस संदर्भ में किसी तरह के घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि एहतियात बरतने व समय रहते चिकित्सक के पास जाकर इलाज करवाने से बचाव संभव है. उन्होंने कहा कि जिला के सभी उपमंडल अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, तहसीलों, पंचायतों तथा शिक्षण संस्थानों को इस बीमारी से निपटने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
उन्होंने कहा कि जो बच्चे छुट्टियों से वापस आए हैं. अगर उन्हें खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण नजर आएं तो तुरंत अस्प्ताल जा कर जांच करवाने के लिए कहा जाए. उन्होंने कहा कि यदि स्कूलों में कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें.
उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्चे को सर्दी-बुखार है तो उससे स्कूल ना आने का आग्रह करें जब तक वो ठीक नहीं हो जाता. उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों, बस अड्डों पर इस संबंध में लोगों की जनकारी दी जा रही है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि सभी दवाई की दुकानों व अस्पतालों में मास्क व दवाई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
ये भी पढ़ेंः शिमला में बर्फबारी से खिले पर्यटकों के चेहरे, रिज पर लगा सैलानियों का तांता