ETV Bharat / city

कांग्रेस शुरू करेगी जन जागरण अभियान, महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ सभी विधानसभा में होगी पदयात्रा

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress President Kuldeep Singh Rathore) ने बताया कि कांग्रेस 14 नवंबर से जन जागरण अभियान (public awareness campaign) शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत कांग्रेस हर विधानसभा क्षेत्र में पद यात्रा करेगी लोगों को जागरूक करेगी. इसके अलावा 19 नवम्बर को स्व. इंदिरा गांधी की जयंती से कांग्रेस पार्टी सदस्यता अभियान की भी शुरुआत करेगी.

shimla congress
Jan Jagran Abhiyan
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 3:24 PM IST

शिमला: उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस अब 2022 की तैयारियों में जुट गई है. अब कांग्रेस प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ पद यात्रा शुरू करने जा रही है. राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी (National Congress Committee) के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस 14 नवबंर से 29 नवंबर तक जन जागरण अभियान शुरू करेगी. इसके तहत कांग्रेस हर विधानसभा क्षेत्र में पद यात्रा करेगी और केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करेगी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress state president Kuldeep Rathore) ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 14 नंवबर से कांग्रेस जन जागरण अभियान शुरू करने जा रही है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में विधायक और पूर्व विधायक अपनी विधानसभाओं के 5 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे और लोगों को केंद्र की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाने के साथ-साथ महंगाई, बेरोजगारी के बारे में भी जागरूग करेंगे.

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि वे खुद उन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे जहां कांग्रेस कमजोर है. उन्होंने कहा कि 19 नवम्बर को स्व. इंदिरा गांधी की जयंती से कांग्रेस पार्टी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगी. हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और यह अभियान मार्च तक चलेगा.

वीडियो.


वहीं, विधायक शपथ समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) के उपस्थित न होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के निर्वाचित विधायकों ने शपथ ली जिसमें न तो मुख्यमंत्री आए और न ही सरकार का कोई मंत्री शामिल हुआ. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हार जीत तो लगी रहती है लेकिन परम्पराओं का निर्वहन करना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें : लश्कर-ए-तैयबा की धमकी को गंभीरता से ले सरकार, सुरक्षा के करें पुख्ता इंतजाम: कुलदीप राठौर

शिमला: उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस अब 2022 की तैयारियों में जुट गई है. अब कांग्रेस प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ पद यात्रा शुरू करने जा रही है. राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी (National Congress Committee) के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस 14 नवबंर से 29 नवंबर तक जन जागरण अभियान शुरू करेगी. इसके तहत कांग्रेस हर विधानसभा क्षेत्र में पद यात्रा करेगी और केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करेगी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress state president Kuldeep Rathore) ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 14 नंवबर से कांग्रेस जन जागरण अभियान शुरू करने जा रही है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में विधायक और पूर्व विधायक अपनी विधानसभाओं के 5 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे और लोगों को केंद्र की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाने के साथ-साथ महंगाई, बेरोजगारी के बारे में भी जागरूग करेंगे.

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि वे खुद उन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे जहां कांग्रेस कमजोर है. उन्होंने कहा कि 19 नवम्बर को स्व. इंदिरा गांधी की जयंती से कांग्रेस पार्टी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगी. हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और यह अभियान मार्च तक चलेगा.

वीडियो.


वहीं, विधायक शपथ समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) के उपस्थित न होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के निर्वाचित विधायकों ने शपथ ली जिसमें न तो मुख्यमंत्री आए और न ही सरकार का कोई मंत्री शामिल हुआ. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हार जीत तो लगी रहती है लेकिन परम्पराओं का निर्वहन करना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें : लश्कर-ए-तैयबा की धमकी को गंभीरता से ले सरकार, सुरक्षा के करें पुख्ता इंतजाम: कुलदीप राठौर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.