ETV Bharat / city

वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के लिए गांव-गांव से मिट्टी और लोहा इकट्ठा करेगी कांग्रेस: विक्रमादित्य सिंह - वीरभद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि (Virbhadra Singh Death Anniversary) पर आज कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान स्व. वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी और हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पढ़ें बड़ी खबर...

Virbhadra Singh Death Anniversary
Virbhadra Singh Death Anniversary
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 1:57 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि (Virbhadra Singh Death Anniversary) पर आज उन्हें प्रदेश भर में याद किया गया. 8 जुलाई 2022 को वीरभद्र सिंह इस दुनिया को अलविदा कह गए थे, लेकिन वीरभद्र सिंह आज भी सभी के दिलों में जिंदा हैं. आधुनिक हिमाचल के निर्माता वीरभद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि पर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्व. वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी और हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं ने वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.

इस दौरान स्व. वीरभद्र सिंह के बेटे और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनकी पहली पुण्यतिथि पर आज सभी लोग उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर यशवंत सिंह परमार को हिमाचल निर्माता कहा (Founder of Himachal Dr YS Parmar) जाता है, वहीं वीरभद्र सिंह भी आधुनिक हिमाचल के निर्माता के नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने समूचे प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया. उन्हें आज प्रदेश का हर व्यक्ति याद करता है. क्योंकि उन्होंने बिना भेदभाव प्रदेश भर के लोगों के हित के लिए काम किया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में ऐसी स्थिति है जहां इलाके विशेष का विकास करने का काम किया जा रहा है. लेकिन वीरभद्र सिंह ने समूचे हिमाचल प्रदेश का एक दृष्टि से विकास किया. उन्होंने वीरभद्र सिंह की इस सोच को आगे ले जाने की बात भी कही.

स्व. वीरभद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि.
वीरभद्र सिंह की प्रतिमा बनाएगी कांग्रेस: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के हर गांव से मिट्टी-लोहा एकत्रित करने की मुहिम शुरू करेंगे. हर गांव, ब्लॉक और जिले से लोहा और मिट्टी एकत्रित कर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की विशाल प्रतिमा बनाने (Statue of Virbhadra singh) का काम किया जाएगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह काम एक मुहिम के तहत किया जाएगा. इस मुहिम में प्रदेश भर के लोगों को शामिल कर पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: Virbhadra Singh Death Anniversary: राजनीति के राजा के बिना एक साल, स्मृतियों में शेष वीरभद्र सिंह

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि (Virbhadra Singh Death Anniversary) पर आज उन्हें प्रदेश भर में याद किया गया. 8 जुलाई 2022 को वीरभद्र सिंह इस दुनिया को अलविदा कह गए थे, लेकिन वीरभद्र सिंह आज भी सभी के दिलों में जिंदा हैं. आधुनिक हिमाचल के निर्माता वीरभद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि पर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्व. वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी और हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं ने वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.

इस दौरान स्व. वीरभद्र सिंह के बेटे और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनकी पहली पुण्यतिथि पर आज सभी लोग उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर यशवंत सिंह परमार को हिमाचल निर्माता कहा (Founder of Himachal Dr YS Parmar) जाता है, वहीं वीरभद्र सिंह भी आधुनिक हिमाचल के निर्माता के नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने समूचे प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया. उन्हें आज प्रदेश का हर व्यक्ति याद करता है. क्योंकि उन्होंने बिना भेदभाव प्रदेश भर के लोगों के हित के लिए काम किया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में ऐसी स्थिति है जहां इलाके विशेष का विकास करने का काम किया जा रहा है. लेकिन वीरभद्र सिंह ने समूचे हिमाचल प्रदेश का एक दृष्टि से विकास किया. उन्होंने वीरभद्र सिंह की इस सोच को आगे ले जाने की बात भी कही.

स्व. वीरभद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि.
वीरभद्र सिंह की प्रतिमा बनाएगी कांग्रेस: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के हर गांव से मिट्टी-लोहा एकत्रित करने की मुहिम शुरू करेंगे. हर गांव, ब्लॉक और जिले से लोहा और मिट्टी एकत्रित कर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की विशाल प्रतिमा बनाने (Statue of Virbhadra singh) का काम किया जाएगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह काम एक मुहिम के तहत किया जाएगा. इस मुहिम में प्रदेश भर के लोगों को शामिल कर पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: Virbhadra Singh Death Anniversary: राजनीति के राजा के बिना एक साल, स्मृतियों में शेष वीरभद्र सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.