ETV Bharat / city

महंगाई के खिलाफ विधानसभा में कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, विपक्ष के विधायकों ने किए हस्ताक्षर

शिमला में कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है. इस दौरान कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू, रायजादा, पवन काजल, मोहन लाल, सहित अन्य कांग्रेस के विधायकों ने हस्ताक्षर किए और इस मामले को सदन में उठाने का आश्वासन दिया.

Congress start signature campaign against price rise in shimla
फोटो.
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 5:01 PM IST

शिमलाः पेट्रोल-डीजल रसोई गैस के साथ ही शिमला में पानी के भारी भरकम बिलों के खिलाफ शहर में कांग्रेस ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. मंगलवार को पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान और सेवादल के यूथ ब्रिगेड ने विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायकों के हस्ताक्षर करवाए.

साथ ही सदन में खासकर शिमला शहर में पानी बिजली और कूड़े के बिलों को लेकर सरकार के समक्ष मामला उठाने का आग्रह किया गया. इस दौरान कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू, रायजादा, पवन काजल, मोहन लाल, सहित अन्य कांग्रेस के विधायकों ने हस्ताक्षर किए और इस मामले को सदन में उठाने का आश्वासन दिया.

कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आज पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. रसोई गैस सिलेंडर 900 रुपये में मिल रहा है. साथ ही शिमला शहर में भाजपा शासित नगर निगम में भारी भरकम कूड़े बिजली और पानी के बिल वसूले जा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

सदन में उठाया जाएगा मामला

कोविड-19 के चलते पहले ही लोग परेशान हैं. दूसरी ओर नगर निगम ने पानी के बिलों में बढ़ोतरी की. इसके खिलाफ कांग्रेस ने शिमला में हस्ताक्षर अभियान चलाया है और 4000 से ज्यादा लोगों के अब तक हस्ताक्षर करवाए जा चुके हैं. आज यहां विधानसभा में भी कांग्रेस के विधायकों ने हस्ताक्षर किए गए हैं. साथ ही सदन में भी सरकार के समक्ष यह मामला उठाया जाएगा और बिलों को कम करने की मांग की जाएगी.

शहर भर में चलाया हस्ताक्षर अभियान

बता दें नगर निगम के पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान ने 4 मार्च से कूड़ा, पानी, बिजली और महंगाई के खिलाफ शहर भर में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. शहर के साथ उपनगरों में जाकर लोगों के हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं. इसके बाद इन हस्ताक्षर को मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा और महंगाई को कम करने की मांग की जाएगी.

ये भी पढ़ें: CM और महेंद्र सिंह के विस क्षेत्र पर मेहरबानी! जल जीवन मिशन के तहत 44,395 लाख के टेंडर आवंटित

ये भी पढ़ें: सड़क सुविधा का अभाव, 25 किमी पैदल चलकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल

शिमलाः पेट्रोल-डीजल रसोई गैस के साथ ही शिमला में पानी के भारी भरकम बिलों के खिलाफ शहर में कांग्रेस ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. मंगलवार को पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान और सेवादल के यूथ ब्रिगेड ने विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायकों के हस्ताक्षर करवाए.

साथ ही सदन में खासकर शिमला शहर में पानी बिजली और कूड़े के बिलों को लेकर सरकार के समक्ष मामला उठाने का आग्रह किया गया. इस दौरान कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू, रायजादा, पवन काजल, मोहन लाल, सहित अन्य कांग्रेस के विधायकों ने हस्ताक्षर किए और इस मामले को सदन में उठाने का आश्वासन दिया.

कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आज पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. रसोई गैस सिलेंडर 900 रुपये में मिल रहा है. साथ ही शिमला शहर में भाजपा शासित नगर निगम में भारी भरकम कूड़े बिजली और पानी के बिल वसूले जा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

सदन में उठाया जाएगा मामला

कोविड-19 के चलते पहले ही लोग परेशान हैं. दूसरी ओर नगर निगम ने पानी के बिलों में बढ़ोतरी की. इसके खिलाफ कांग्रेस ने शिमला में हस्ताक्षर अभियान चलाया है और 4000 से ज्यादा लोगों के अब तक हस्ताक्षर करवाए जा चुके हैं. आज यहां विधानसभा में भी कांग्रेस के विधायकों ने हस्ताक्षर किए गए हैं. साथ ही सदन में भी सरकार के समक्ष यह मामला उठाया जाएगा और बिलों को कम करने की मांग की जाएगी.

शहर भर में चलाया हस्ताक्षर अभियान

बता दें नगर निगम के पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान ने 4 मार्च से कूड़ा, पानी, बिजली और महंगाई के खिलाफ शहर भर में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. शहर के साथ उपनगरों में जाकर लोगों के हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं. इसके बाद इन हस्ताक्षर को मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा और महंगाई को कम करने की मांग की जाएगी.

ये भी पढ़ें: CM और महेंद्र सिंह के विस क्षेत्र पर मेहरबानी! जल जीवन मिशन के तहत 44,395 लाख के टेंडर आवंटित

ये भी पढ़ें: सड़क सुविधा का अभाव, 25 किमी पैदल चलकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.