शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में पिछले 7 वर्षों से लंगर चला रहे सरबजीत सिंह बॉबी के समर्थन में राजनीतिक संगठन उतर आए हैं. कांग्रेस खुल कर उनका समर्थन कर रही है. रविवार को जहां रिज मैदान पर कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह धरने पर बैठे थे वहीं, सोमवार को कांग्रेस पार्टी के विभिन संगठनों ने आईजीएमसी अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन कर, प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इसके साथ ही मांगें नहीं माने जाने की सूरत में कांग्रेस ने भूख हड़ताल शुरू करने की भी चेतावनी दी है.
कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बांश्टू ने कहा कि सरबजीत सिंह बॉबी 7 सालों से आईजीएमसी अस्पताल में गरीब लोगों को खाना खिलाने का पुण्य कार्य कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें राजनीतिक षडयंत्र के तहत हटा दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन तानाशाही तरीके से काम कर रहा है. पिछले कई सालों से सरबजीत सिंह बॉबी लंगर चला रहे थे, लेकिन अब प्रशासन को ये अवैध नजर क्यों आ रहा है, यदि अवैध कब्जा किया था तो उसी समय हटाना चाहिए था.
उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान सरकार आम लोगों की मदद नहीं कर पाई तो वहीं, सरबजीत सिंह बॉबी ने शहर भर में लोगों को नि:शुल्क खाना मुहैया करवाया. इसके अलावा वो अस्पताल में निशुल्क एम्बुलेंस सेवा दे रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से सरबजीत सिंह बॉबी को लंगर सेवा जारी रखने की अनुमति देने का अग्राह किया और चेताया कि अगर ऐसा नही किया जाता है तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करने के साथ ही भूख हड़ताल करने से भी पीछे नहीं हटेगी.
बता दें कि शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने आईजीएमसी में सरबजीत सिंह बॉबी के लंगर बंद करवाने की कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण और राजनीति से प्रेरित करार दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल को दोबारा से विचार करें और दोबारा से लंगर सेवा शुरू करने की अनुमति दें.
ये भी पढ़ें : आईजीएमसी में सरबजीत सिंह बॉबी लंगर विवाद, एमएस डॉ जनक राज ने की मजिस्ट्रेट जांच की मांग