ETV Bharat / city

बीजेपी धनबल से जीतना चाहती है उपचुनाव: कांग्रेस प्रवक्ता - कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता नरेश चौहान

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि चार साल में भाजपा हर मोर्चे पर विफल रही है. रामपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो गाड़ियों में 57 पेटी शराब पकड़ी है. जिसमें भाजपा के रामपुर जनरल सेक्रेटरी और उपप्रधान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि पूरे प्रदेश में इस तरह प्रलोभन लोगों को दिए जा रहे हैं.

कांग्रेस की पीसी
कांग्रेस की पीसी
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 5:49 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 8:55 PM IST

शिमला: रामपुर में सोमवार देर रात पकड़ी गई शराब के बाद कांग्रेस पार्टी अब बीजेपी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता नरेश चौहान ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. जिसकी कांग्रेस ने पहले ही आशंका जताई थी.

चार साल में भाजपा हर मोर्चे पर विफल रही है. रामपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो गाड़ियों में 57 पेटी शराब पकड़ी है. जिसमें भाजपा के रामपुर जनरल सेक्रेटरी और उपप्रधान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि पूरे प्रदेश में इस तरह प्रलोभन लोगों को दिए जा रहे हैं. सरकार धनबल के दम पर चुनाव जीतना चाहती है, भाजपा चुनाव जीतने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है और आने वाले अगले दो-तीन दिनों में भी भाजपा इस तरह के कार्यों को अंजाम दे सकती है. इसलिए चुनाव आयोग जगह-जगह नाके लगाकर भाजपा से संबंधित लोगों की गाड़ियों को चेक करें.

वीडियो

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा पैसे और शराब के दम पर चुनाव जीतना चाह रही है. भाजपा को अपनी हार सामने दिख रही है, इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना कर चुनाव जीतना चाहती है. लोग भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से दुखी है. महंगाई, बेरोजगारी से जनता त्रस्त है, लोगों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है.

डिपुओं में 2017 में सरसों का तेल लोगों को 68 रुपये मिलता था, जो अब 179 रुपये प्रति लीटर हो गया है. दाल पहले 35-40 रुपये किलो थी, वह अब 85 से 105 रुपये प्रति किलो हो गई है. चीनी जो 17 रुपये थी, वह अब 30 से 39 रुपये प्रति किलो हो गई है. कांग्रेस ने जो 70 साल में नहीं किया, बीजेपी ने महज 7 सालों में कर दिखाया है.

ये भी पढ़ें: आज भाजपा के विकास के दावों की खुल रही है पोल: प्रतिभा सिंह

शिमला: रामपुर में सोमवार देर रात पकड़ी गई शराब के बाद कांग्रेस पार्टी अब बीजेपी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता नरेश चौहान ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. जिसकी कांग्रेस ने पहले ही आशंका जताई थी.

चार साल में भाजपा हर मोर्चे पर विफल रही है. रामपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो गाड़ियों में 57 पेटी शराब पकड़ी है. जिसमें भाजपा के रामपुर जनरल सेक्रेटरी और उपप्रधान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि पूरे प्रदेश में इस तरह प्रलोभन लोगों को दिए जा रहे हैं. सरकार धनबल के दम पर चुनाव जीतना चाहती है, भाजपा चुनाव जीतने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है और आने वाले अगले दो-तीन दिनों में भी भाजपा इस तरह के कार्यों को अंजाम दे सकती है. इसलिए चुनाव आयोग जगह-जगह नाके लगाकर भाजपा से संबंधित लोगों की गाड़ियों को चेक करें.

वीडियो

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा पैसे और शराब के दम पर चुनाव जीतना चाह रही है. भाजपा को अपनी हार सामने दिख रही है, इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना कर चुनाव जीतना चाहती है. लोग भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से दुखी है. महंगाई, बेरोजगारी से जनता त्रस्त है, लोगों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है.

डिपुओं में 2017 में सरसों का तेल लोगों को 68 रुपये मिलता था, जो अब 179 रुपये प्रति लीटर हो गया है. दाल पहले 35-40 रुपये किलो थी, वह अब 85 से 105 रुपये प्रति किलो हो गई है. चीनी जो 17 रुपये थी, वह अब 30 से 39 रुपये प्रति किलो हो गई है. कांग्रेस ने जो 70 साल में नहीं किया, बीजेपी ने महज 7 सालों में कर दिखाया है.

ये भी पढ़ें: आज भाजपा के विकास के दावों की खुल रही है पोल: प्रतिभा सिंह

Last Updated : Oct 26, 2021, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.