ETV Bharat / city

मोदी सरकार के खिलाफ कल कांग्रेस का देशव्यापी आंदोलन, हिमाचल में भी होगा प्रदर्शन - congress protest in Himachal

बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी समते तमाम मुद्दों को लेकर कल कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन करेगी. इसी कड़ी में हिमाचल में भी जगह-जगह प्रदर्शन किए जाएंगे और सरकार की नीतियों का विरोध किया (congress protest in Himachal) जाएगा. इस संबंध में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने आज शिमला (Alka Lamba in shimla) में प्रेस वार्त कर इस देशव्यापी आंदोलन की जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा.
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा.
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 8:00 PM IST

शिमला: देश-प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी और अग्निवीर जैसी योजनाओं के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 5 अगस्त को राष्ट्रव्यापी स्तर पर सत्याग्रह करने जा रही (congress satyagraha in delhi) है. कांग्रेस सांसद व वरिष्ठ नेता दिल्ली में राष्ट्रपति भवन का घेराव करेंगे. वहीं प्रदेश में भी कांग्रेस कल सत्याग्रह करेगी और राजभवन की ओर कूच करेगी. शिमला में वीरवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा (Congress spokesperson Alka Lamba) ने कहा की पूरा देश आज महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी और अग्निपथ जैसी योजनाओं से त्रस्त है.

उन्होंने कहा कि लोकसभा में लोकतंत्र की आवाज को दबाया जा रहा है. महंगाई, बेरोजगारी पर बात करने वाले सांसदों को निलंबित किया जाता है. उन्होंने कहा कि अब सरकार विपक्ष की बात सुनने को भी तैयार नहीं है. ऐसे में कांग्रेस को सत्याग्रह का रास्त अपनाना पड़ रहा (congress protest in delhi) है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार के शिकंजे से जनता को महंगाई बेरोजगारी, जीएसटी व अग्निपथ जैसी अन्य योजनाओं से छुटकारा दिलवाने के लिए कांग्रसे 5 अगस्त को देश भर में सत्याग्रह करोगी.

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा.

इसी कड़ी में हिमाचल में भी कांग्रेस राजभवन का घेराव (congress protest in Himachal) करेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों से भारत को आजाद करवाने के लिए सत्याग्रह किया था. उन्होंने कहा कि शिमला में कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अगुवाई में राजभवन की और कूच करेंगे और महामहिम को सरकार की नीतियों से अवगत करवाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी ऐसा ही घेराव किया जाएगा. साथ ही प्रधानमंत्री आवास की ओर भी कार्यकर्ता पहुंचेंगे और वहां भाजपा की नीतियों का विरोध करेंगे.

उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन विपक्ष इससे डरने वाला नहीं. उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस एकजुट होकर खड़ी है और अंत में सच्चाई की ही जीत होगी.

शिमला: देश-प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी और अग्निवीर जैसी योजनाओं के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 5 अगस्त को राष्ट्रव्यापी स्तर पर सत्याग्रह करने जा रही (congress satyagraha in delhi) है. कांग्रेस सांसद व वरिष्ठ नेता दिल्ली में राष्ट्रपति भवन का घेराव करेंगे. वहीं प्रदेश में भी कांग्रेस कल सत्याग्रह करेगी और राजभवन की ओर कूच करेगी. शिमला में वीरवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा (Congress spokesperson Alka Lamba) ने कहा की पूरा देश आज महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी और अग्निपथ जैसी योजनाओं से त्रस्त है.

उन्होंने कहा कि लोकसभा में लोकतंत्र की आवाज को दबाया जा रहा है. महंगाई, बेरोजगारी पर बात करने वाले सांसदों को निलंबित किया जाता है. उन्होंने कहा कि अब सरकार विपक्ष की बात सुनने को भी तैयार नहीं है. ऐसे में कांग्रेस को सत्याग्रह का रास्त अपनाना पड़ रहा (congress protest in delhi) है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार के शिकंजे से जनता को महंगाई बेरोजगारी, जीएसटी व अग्निपथ जैसी अन्य योजनाओं से छुटकारा दिलवाने के लिए कांग्रसे 5 अगस्त को देश भर में सत्याग्रह करोगी.

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा.

इसी कड़ी में हिमाचल में भी कांग्रेस राजभवन का घेराव (congress protest in Himachal) करेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों से भारत को आजाद करवाने के लिए सत्याग्रह किया था. उन्होंने कहा कि शिमला में कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अगुवाई में राजभवन की और कूच करेंगे और महामहिम को सरकार की नीतियों से अवगत करवाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी ऐसा ही घेराव किया जाएगा. साथ ही प्रधानमंत्री आवास की ओर भी कार्यकर्ता पहुंचेंगे और वहां भाजपा की नीतियों का विरोध करेंगे.

उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन विपक्ष इससे डरने वाला नहीं. उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस एकजुट होकर खड़ी है और अंत में सच्चाई की ही जीत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.