शिमला: अग्निपथ योजना के खिलाफ राजधानी शिमला में कांग्रेस ने विधानसभा से डीसी ऑफिस तक शव यात्रा (agneepath yojana protest) निकाली. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह और अनिरुद्ध सिंह सहित कई नेता शामिल हुए.
धारा 144 तोड़कर माल रोड जाने की कोशिश: विधानसभा से रैली CTO पहुंची और उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धारा 144 तोड़कर माल रोड जाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने बैरिकेड के माध्यम से कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के साथ नोकझोंक और धक्का - मुक्की हो गई, जिसके बाद कांग्रेस ने पुतला फूंका.
कांग्रेस युवाओं के साथ: कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना ठीक नहीं है. 4 साल बाद युवा बेरोजगार हो जाएंगे. यह पहली बार होगा कि सेना में इस तरह से युवाओं को भर्ती किया जाएगा. केंद्र सरकार इस योजना के खिलाफ कांग्रेस युवाओं के साथ खड़ी रहेगी ओर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी. प्रदर्शन कर विरोध लगातार जताया जाएगा.
सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना ठीक नहीं: कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. आज युवा सड़कों पर प्रदर्शन कर रहा और विपक्ष पर भाजपा राजनीति करने के आरोप लगा रही , लेकिन भाजपा शायद भूल गई कि गुड़िया मामले में भाजपा के ही लोगों ने थाने तक जला दिए थे. अब कांग्रेस को पाठ पढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं में देश सेवा का जज्बा शुरू से रहा. हिमाचल ने शहीद विक्रम बत्रा जैसे कई ऐसे जवान दिए हैं.वहीं, उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना ठीक नहीं है. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से आग्रह किया कि वह सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाए और शांतिपूर्ण तरीके ने विरोध कर अपनी बात कहे.
ये भी पढे़ं : अग्निपथ योजना के खिलाफ AAP का हल्ला बोल: शिमला में DC कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, ये की मांग