शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस घोषणापत्र तैयार करने में जुट गई है. कांग्रेस आम लोगों के सुझावों से इस बार अपना मेनिफेस्टो तैयार करेगी. इसके लिए जल्द ही हेल्पलाइन नंबर और मेल आईडी भी जारी किया जाएगा, जहां पर लोग अपना सुझाव दे सकेंगे. रविवार को हिमाचल कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक के बाद सोमवार को हिमाचल कांग्रेस के बड़े नेताओं ने (Congress press conference in Shimla) प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
आम जनता का मेनिफेस्टो होगा: प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिमाचल कांग्रेस के नेताओं ने एकजुटता के संदेश के साथ आम जनता का मेनिफेस्टो बनाने का दावा किया. हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोगों से सुझाव देने के बाद कांग्रेस पार्टी अपना मेनिफेस्टो तैयार करेगी. इस मेनिफेस्टो में जन भावना का ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही मेनिफेस्टो को लागू करेगी.
ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल होगी: मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक के बाद हिमाचल कांग्रेस ने एक बार फिर सभी सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम बहाली का वादा भी दोहराया. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कहा कि सभी कांग्रेस शासित राज्यों में ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत पेंशन दी जा रही है. अगर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है, तो पहले ही दिन ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल किया जाएगा.
बंद कमरे में नहीं होगा मेनिफेस्टो तैयार: मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य और विधायक भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि कांग्रेस इस बार बंद कमरे में अपना मेनिफेस्टो नहीं तैयार करेगी ,बल्कि लोगों के बीच जाकर उनके सुझाव लेकर ही मेनिफेस्टो बनाया जाएगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है और 1 सप्ताह के भीतर ही हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया जाएगा.
संजय दत्त को नहीं मिली कुर्सी: कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं द्वारा संयुक्त पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. जैसे नेता मंच पर पहुंचे तो सभी नेताओं में कुर्सी की होड़ नजर आई और सभी नेता पहली पंक्ति में बैठने के लिए आगे आ गए. वहीं, कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त भी पहली पंक्ति में थे ,लेकिन वहां पर कुर्सी ना होने के चलते उन्हें अंतिम पंक्ति में बैठना पड़ा. हालांकि पहली पंक्ति में संजय दत्त के नाम की प्लेट रखी गई थी.
इसके अलावा पूर्व अध्यक्ष कुलदीप राठौर, प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू , प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह , नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री मेनिफेस्ट कमेटी के अध्यक्ष धनीराम शांडिल, आशा कुमारी ,सुधीर शर्मा पहली पंक्ति में बैठे थे, लेकिन एक कुर्सी कम होने के चलते संजय दत्त को अपनी कुर्सी छोड़ कर पीछे जाना पड़ा, जबकि अन्य नेता वैसे ही बैठे रहे.
ये भी पढ़ें: करसोग में टिकट के लिए कई दावेदार, लेकिन मैरिट के आधार पर ही पार्टी देगी टिकट: विधायक विक्रमादित्य सिंह