ETV Bharat / city

कांग्रेस नेताओं का शिमला में सत्याग्रह उपवास दिवस, कृषि बिल का जताया विरोध - शिमला न्यूज

रिज पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित कई कांग्रेस नेता करीब तीन घंटे तक सत्याग्रह मौन उपवास पर बैठे और केंद्र के लाए गए नए कृषि बिल को किसान विरोधी बताया. कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार से इस बिल को वापिस लेने की मांग भी की है.

satyagraha fasting in Shimla
शिमला में सत्याग्रह उपवास दिवस
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 2:37 PM IST

शिमला: केंद्र सरकार के लाए गए कृषि बिल के खिलाफ किसान देश भर में आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस भी इस बिल के विरोध में उतर आई है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहीदी दिवस को कांग्रेस ने राजधानी शिमला में सत्याग्रह उपवास दिवस के रूप में मनाया.

रिज पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित कई कांग्रेस नेता करीब तीन घंटे तक सत्याग्रह मौन उपवास पर बैठे और केंद्र के लाए गए नए कृषि बिल को किसान विरोधी बताया. कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार से इस बिल को वापिस लेने की मांग भी की है.

वीडियो रिपोर्ट

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि आज इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है. पटेल ने किसानों को उनके अधिकार दिलवा कर साहूकारों की गुलामी से आजादी दिलाई थी. इसके अलावा इंदिरा गांधी ने किसानों के हित में कई कानून बनाए लेकिन आज मोदी सरकार ने नए बिल लाकर फिर से किसानों को बर्बाद करने और बड़े उद्योगपतियों का गुलाम बनाया है.

इस बिल के खिलाफ देश भर में किसान संगठन इसका विरोध कर रहे हैं और इस बिल को वापिस लेने की मांग कर रहे है. राठौर ने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और इस बिल के विरोध में देश के साथ प्रदेश में भी आंदोलन शुरू किए है. उन्होंने कहा कि आज भी इस बिल के विरोध में सत्याग्रह उपवास पर बैठकर इस बिल का विरोध दर्ज करवा रहे हैं और आगे भी कांग्रेस इस बिल के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखेगी.

ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

ये भी पढ़ें- सभी वार्डों में जल्द शुरू होगी डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन योजना, नगर परिषद की तैयारी पूरी

शिमला: केंद्र सरकार के लाए गए कृषि बिल के खिलाफ किसान देश भर में आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस भी इस बिल के विरोध में उतर आई है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहीदी दिवस को कांग्रेस ने राजधानी शिमला में सत्याग्रह उपवास दिवस के रूप में मनाया.

रिज पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित कई कांग्रेस नेता करीब तीन घंटे तक सत्याग्रह मौन उपवास पर बैठे और केंद्र के लाए गए नए कृषि बिल को किसान विरोधी बताया. कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार से इस बिल को वापिस लेने की मांग भी की है.

वीडियो रिपोर्ट

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि आज इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है. पटेल ने किसानों को उनके अधिकार दिलवा कर साहूकारों की गुलामी से आजादी दिलाई थी. इसके अलावा इंदिरा गांधी ने किसानों के हित में कई कानून बनाए लेकिन आज मोदी सरकार ने नए बिल लाकर फिर से किसानों को बर्बाद करने और बड़े उद्योगपतियों का गुलाम बनाया है.

इस बिल के खिलाफ देश भर में किसान संगठन इसका विरोध कर रहे हैं और इस बिल को वापिस लेने की मांग कर रहे है. राठौर ने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और इस बिल के विरोध में देश के साथ प्रदेश में भी आंदोलन शुरू किए है. उन्होंने कहा कि आज भी इस बिल के विरोध में सत्याग्रह उपवास पर बैठकर इस बिल का विरोध दर्ज करवा रहे हैं और आगे भी कांग्रेस इस बिल के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखेगी.

ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

ये भी पढ़ें- सभी वार्डों में जल्द शुरू होगी डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन योजना, नगर परिषद की तैयारी पूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.