शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा बीते दिन कुल्लू जनसभा में कांग्रेस को भाई-बहन की पार्टी बताने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore on jp nadda) ने पलटवार किया है और भाजपा को मोदी शाह अडानी और अंबानी की पार्टी करार दिया है. राठौर ने कहा कि कांग्रेस आम लोगों गरीब मजदूरों की पार्टी है, जबकि भाजपा को चार लोग मोदी शाह और दो उनके समर्थक अडानी और अंबानी चला रहे हैं और इनका ही विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल आ रहे हैं और लगातार जनसभाएं कर रहे हैं.
राठौर ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से उपचुनाव में भाजपा को हार मिली है उसके बाद दोनों नेता हिमाचल में पार्टी को खोई हुई जमीन तलाश रहे हैं, लेकिन अब प्रदेश की जनता इस सरकार का असली चेहरा पहचान चुकी और विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता इसे बाहर का रास्ता दिखाएगी. उन्होंने जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर से पूछा कि पिछले 5 सालों में उन्होंने प्रदेश के लिए क्या किया है इसके बारे में प्रदेश की जनता को बताएं. केंद्र में रहते हुए इन दोनों नेता हिमाचल को विशेष पैकेज दिलाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. प्रदेश 70 करोड़ के कर्ज के नीचे डूबा है. ऐसे में हिमाचल को केंद्र की मदद की जरूरत है लेकिन केंद्र सरकार प्रदेश की कोई मदद नहीं कर रहा है.
वहीं, अनुराग ठाकुर द्वारा चंबा में दिए बयान की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश के लोगों की तकदीर बदली है पर राठौर ने पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अडानी अंबानी और पूंजीपतियों की तकदीर बदली है और देश के आम लोगों की भी बदली है जो मध्य वर्ग के लोग थे वह निम्न वर्ग में आ गए हैं आज देश महंगाई आसमान छू रही है और लोगों का ने इस सरकार ने दुश्वार कर दिया है.