शिमला: हिमाचल में हो रहे उपचुनावों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर वार पलटवार करने से नहीं चूक रहे हैं. कांग्रेस नेता लगातार मुख्यमंत्री पर मंडी में विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मंडी की खस्ताहाल सड़कों को लेकर सीएम जयराम पर निशाना साधा है.
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर सवाल किया कि मंडी तो जयराम जी की है, पर मंडी की सड़कें किसकी हैं? यही नही विक्रमादित्य सिंह ने लिखा कि हेलिकॉप्टर से सैर सपाटा करने वालों को जमीन की हकीकत का क्या पता.
विक्रमादित्य सिंह कुछ दिन पहले ही मंडी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने खस्ताहाल सड़कों को लेकर सवाल खड़े किए थे. विक्रमादित्य ने कहा कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में ही घूमते हैं ओर उन्हें सड़कों की हालत नजर नहीं आ रही है. इसके अलावा विक्रमादित्य सिंह मुख्यमंत्री के बयान पर भी पलटवार किया है.
सीएम जयराम ने कहा था, जो विकास हुआ है, कांग्रेसी सोच भी नहीं सकते हैं. इस पर विक्रमादित्य ने पलटवार करते हुए कहा कि, ''सीएम जयराम जी आप सही कह रहे हैं, आपने जो किया है, वो हम सोच भी नहीं सकते. विक्रमादित्य सिंह ने पोस्ट के साथ पेट्रोल, कुकिंग ऑयल, गैस सिलेंडर के दामों की लिस्ट भी साथ डाली है.
ये भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाजपा को सबक सिखाने की जरूरत: प्रतिभा सिंह