शिमला: कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामले को छोटा बताने पर प्रदेश भाजपा की महिला नेताओं ने प्रतिभा सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल (Vikramaditya on BJP women leaders) दिया है. उनसे माफी मांगने की मांग की जा रही है. वहीं, प्रतिभा सिंह के विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह प्रतिभा सिंह के बचाव में उतर आए , उन्होंने भाजपा की महिला नेताओं पर निशाना साधा है.
1500 बलात्कार पर तांडव क्यों नहीं किया: उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रतिभा सिंह के बयान पर भाजपा नेता प्रदर्शन कर रही. उसी तरह जयराम सरकार में अभी तक 1500 दुष्कर्म हिमाचल में हुए. यदि भाजपा की महिला नेताओं ने इस तरह का तांडव किया होता तो हम उनके मुरीद हो गए होते.
भाजपा ने गलत मतलब निकाला: उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह के बयान का गलत मतलब निकाला गया. उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह ने गुड़िया मामले को कभी छोटा नहीं कहा, बल्कि उन्होंने यह बताने की कोशिश की कि जिस तरह गुड़िया मामले को लेकर भाजपा ने खूब हल्ला किया था. उस समय कांग्रेस सरकार ने सीबीआई जांच के लिए मामला दिया.अब पुलिस भर्ती मामले यह सरकार सीबीआई जांच तक नहीं करा रही.
मामला गंभीर था और गंभीरता से लिया: उन्होंने कहा कि यह मामूली से घटना होतीं , तों प्रतिभा सिंह पीड़ित परिवार घर जाकर उनसे नहीं मिलती. सरकार की तरफ से सहायता नहीं की जाती. 3 दिन के अंदर SIT का गठन कर जांच CBI को दी गई,ताकि पीडि़त परिवार को इंसाफ मिल सके. उन्होंने भाजपा की महिला नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि इस तरह के प्रोपागंडा करना बंद कर दें प्रदेश की जनता सब जानती और विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता इसका जवाब देगी.