ETV Bharat / city

मंडी के 'महाभारत' में मीम बना हथियार, पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों पर विक्रमादित्य का जयराम पर चुटीला हमला - Lok Sabha seat

हिमाचल में उपचुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रदेश में सियासी माहौल गरमाता जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी और महंगाई को लेकर सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है.

congress-mla-targeted-cm-jairam-thakur-on-unemployment-and-inflation
फोटो.
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 12:19 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 9:47 PM IST

शिमला: हिमाचल में ठंड ने भले ही दस्तक दे दी हो, लेकिन उपचुनाव में प्रदेश का सियासी माहौल गरमाया हुआ है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता रैलियों में एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे पर निशाना साधा रहे हैं. विपक्ष लगातार महंगाई बेरोजगारी को लेकर सरकार हमला कर रही है.

कांग्रेस के विधायक और मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह के सुपुत्र विक्रमादित्य सिंह भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को युवाओं के लिए सरकार की नई रोजगार मुनाफा योजना करार दिया और युवाओं को रात को पेट्रोल खरीद कर सुबह बेचने पर 15 से 20 पैसे का मुनाफा कमाने की सलाह दी.

उन्होंने कहा कि हर रोज पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं ऐसे में बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार की ये नई रोजगार योजना है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा 14 लाख हो गया है. रोजगार के नाम पर ये सरकार युवाओं को ठग रही है.

वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने करवा चौथ को लेकर भी उन्होंने तंज कसा है. करवा चौथ की हार्दिक बधाई देते हुए लिखा कि 108 पेट्रोल हो गया है. ऐसे में इस बार पति देव घर पर ही रहेंगे, बिना मतलब का सैर सपाटा नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें: ITBP के जवानों ने 15 हजार फीट की ऊंचाई से 17 किलोमीटर पैदल चलकर शवों को रिकांगपिओ पहुंचाया

शिमला: हिमाचल में ठंड ने भले ही दस्तक दे दी हो, लेकिन उपचुनाव में प्रदेश का सियासी माहौल गरमाया हुआ है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता रैलियों में एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे पर निशाना साधा रहे हैं. विपक्ष लगातार महंगाई बेरोजगारी को लेकर सरकार हमला कर रही है.

कांग्रेस के विधायक और मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह के सुपुत्र विक्रमादित्य सिंह भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को युवाओं के लिए सरकार की नई रोजगार मुनाफा योजना करार दिया और युवाओं को रात को पेट्रोल खरीद कर सुबह बेचने पर 15 से 20 पैसे का मुनाफा कमाने की सलाह दी.

उन्होंने कहा कि हर रोज पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं ऐसे में बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार की ये नई रोजगार योजना है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा 14 लाख हो गया है. रोजगार के नाम पर ये सरकार युवाओं को ठग रही है.

वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने करवा चौथ को लेकर भी उन्होंने तंज कसा है. करवा चौथ की हार्दिक बधाई देते हुए लिखा कि 108 पेट्रोल हो गया है. ऐसे में इस बार पति देव घर पर ही रहेंगे, बिना मतलब का सैर सपाटा नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें: ITBP के जवानों ने 15 हजार फीट की ऊंचाई से 17 किलोमीटर पैदल चलकर शवों को रिकांगपिओ पहुंचाया

Last Updated : Nov 7, 2021, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.